Ram Mandir: जयपुर से रामनगरी पहुंची भगवान रामलला की 51 इंच ऊंची प्रतिमा, प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोरों पर
Ram Mandir: अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। साथ में प्राण प्रतिष्ठा में आने वाले मेहमानों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुऱक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।
Ram Mandir: जयपुर के मूर्तिकार चंद्रेश पांडेय द्वारा तैयार की गई भगवान राम लला की 51 इंच ऊंची मूर्ति रामनगरी अयोध्या पहुंच गई है। इसी महीने में आज से ठीक 17 दिन बाद रामनगरी अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। जिसके लिए तैयारियां जोर- शोर से की जा रही हैं। इसके लिए पूरी अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। साथ में प्राण प्रतिष्ठा में आने वाले मेहमानों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुऱक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। अयोध्या के चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल किए जा रहे हैं। भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में रामभक्तों में उत्साह का माहौल है।
होटलों और गेस्टहाउस की एडवांस बुकिंग पर रोक
बता दें कि भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बड़ी संख्या में नेता, अभिनेता, धर्मगुरू सहित वीवीआईपी आएंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए योगी सरकार ने अयोध्या के होटलों और गेस्ट हाउसों में एडवांस बुकिंग को पहले की बंद करा दिया है। सीएम योगी के निर्देश पर पुलिस प्रशासन एक्शन में है। पुलिस ने जिले के छोटे और बड़े सभी गेस्ट हाउसों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस की टीमें प्रत्येक गतिविधि पर बारीकी से नजर रख रही हैं।
यूपी पुलिस अयोध्या में इस बात की भी जांच कर रही है कि किस होटल में कितने कमरें हैं। किन कमरों में गेस्ट हैं और कितने खाली पड़े हुए हैं। होटल में कोई विदेशी तो नहीं रूका हुआ है। होटल में कितने महिला पुरूष और बच्चे हैं। अगर कोई विदेशी होटलों में ठहरा हुआ है तो कहां का है और कब से होटल में ठहरा हुआ है। ये जानकारी जनपद के सभी होटल और गेस्ट हाउस जिला प्रशासन को देंगें। सभी होटल और गेस्ट हाउस संचालकों को प्रत्येक दिन ईमेल करने के लिए कहा गया है।