Ram Mandir: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले UP ATS ने तीन संदिग्धों को दबोचा, अर्श डल्ला गैंग के बताए जा रहे सदस्य
Ram Mandir: सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए संदिग्धों का कनाडा में मारे गए सुक्खा दुनके और अर्श डाला गैंग से कनेक्शन है। इस गैंग से जुड़े धर्मवीर और उसके साथियों को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया है, तीनों से पूछताछ चल रही है।;
Ram Mandir: रामनगरी अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले यूपी एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) ने गुरुवार देर रात तीन संदिग्धों को गिरप्तार किया हैं। तीनों संदिग्धों की गिरफ्तारी के बाद राम मंदिर के पास अलर्ट जारी कर दिया गया है। तीन संदिग्ध आतंकी अर्श डल्ला गैंग के सदस्य बताए जा रहे हैं। डीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि चेकिंग के दौरान तीन संदि्ग्धों को गिरफ्तार किया है, संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
संदिग्धों से पूछताछ जारी
सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए संदिग्धों का कनाडा में मारे गए सुक्खा दुनके और अर्श डाला गैंग से कनेक्शन है। इस गैंग से जुड़े धर्मवीर और उसके साथियों को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया है, तीनों से पूछताछ चल रही है। इंटेलिजेंस की एक टीम भी पूछताछ कर रही है। धर्मवीर राजस्थान के सीकर जिले का रहने वाला है। अर्श डल्ला को भारत सरकार ने आतंकी घोषित किया हुआ है। बता दें कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चाक चौबंद सुरक्षा की गई है। एसपीजी, सीआईएसएफ, स्पेशल कमांडो, सीआरपीएफ, एनएसजी और एटीएस अयोध्या में मोर्चा संभाले हुए हैं। अयोध्या से जुड़ी सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं।
अलर्ट जारी
खुफिया एजेंसियों ने भी अयोध्या स्थित भव्य और दिव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले आतंकी हमले की साजिश को लेकर अलर्ट किया है। अलर्ट के मद्देनजर अयोध्या से 100 किलोमीटर के दायरे में सुल्तानपुर-बाराबंकी और गोंडा तक सुरक्षा एजेंसियों की पैनी नजर है। पूरे उत्तर प्रदेश में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इतना ही नहीं, अयोध्या में एंटी ड्रोन सिस्टम के साथ-साथ एक हजार सीसीटीवी का नेटवर्क तैयार किया गया है। काशी-मथुरा में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है।
11,000 जवान तैनात
मुख्य समारोह से पहले पुलिस और अर्धसैनिक बलों के 11,000 जवान तैनात किये गए हैं। वीआईपी सुरक्षा के लिए तीन डीआईजी, 17 एसपी, 40 एएसपी, 82 डीएसपी, 90 इंस्पेक्टर के साथ 1,000 से ज्यादा कान्सटेबल और 4 कंपनी पीएसी को तैनात किया गया है