आजम बोले- मेरे तो दोनों हाथों में लड्डू, ना 'नेता जी' गए और ना 'बेटा जी'
समाजवादी पार्टी में मचे घमासान में दोनों पक्षों में से किसी भी पाले में नहीं गए सपा के कद्दावर कैबिनेट मंत्री आजम खान ने चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत किया है। मंगलवार (17 जनवरी) को मीडिया से मुखातिब होने पर आजम ने कहा कि 'मेरे तो दोनों ही हाथों में लड्डू हैं'।;
रामपुर: समाजवादी पार्टी में मचे घमासान में दोनों पक्षों में से किसी भी पाले में नहीं गए सपा के कद्दावर कैबिनेट मंत्री आजम खान ने चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत किया है। मंगलवार (17 जनवरी) को मीडिया से मुखातिब होने पर आजम ने कहा कि 'मेरे तो दोनों ही हाथों में लड्डू हैं'।
मेरे तो दोनों हाथों में लड्डू
-आजम खान ने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि मैं एक पुल का काम कर रहा हूं।
-मेरे हाथ से ना ही नेता जी गए औरे ना ही बेटे जी।
-उन्होंने कहा कि मेरे तो दोनों हाथों में लड्डू हैं।
यह भी पढ़ें ... अखिलेश-मुलायम खेमेबाजी: आजम बोले- धुंध है, अंधेरा नहीं, मैंने हमेशा पुल की तरह काम किया
पार्टी बच गई, साइकल बच गई, रिश्ते बच गए
-आजम ने कहा कि मेरे प्रिय मुख्यमंत्री भी हैं और मेरे प्रिय नेता जी भी हैं।
-हम दोनों की इज्जत करते हैं। दोनों से प्यार करते हैं।
-हमारे लिए इससे बड़ी खुशी की बात और कोई नहीं है कि समाजवादी पार्टी बच गई, साइकल बच गई, रिश्ते बच गए।
यह भी पढ़ें ... आजम ने कहा- रिश्तों ने बिगाड़ा प्रदेश का मुकद्दर, औलाद-बाप के नाम से नफरत करेंगे लोग
रोड़ों की जगह जहां है वह वहीं रहता है
वहीं अमर सिंह सवाल पूछने पर आजम ने कहा कि रोड़े की जो जगह है, वो वहीं रहता है।
यह भी पढ़ें ... अमर सिंह ने बताया सपा में मचे घमासान का कारण, BJP में जाने पर दिया ये बयान
मुस्लिमों से हुई नाइंसाफी के लिए कांग्रेस पर लगाया आरोप
-आजम खान ने बीजेपी का विकल्प तलाशने की बात करते हुए कांग्रेस और वामपंथी दलों में से किसी एक का चयन करने की बात कही।
-इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस को हिंदुस्तान के बंटवारे के लिए भी जिम्मेदार ठहराया।
-आजम ने आज़ादी के बाद हुए हजारों दंगों, धार्मिक मामले, शरीयत में दखल और अयोध्या मामले में मुस्लिमों से हुई नाइंसाफी के लिए कांग्रेस पर आरोप लगाया।
यह भी पढ़ें ... सपा-कांग्रेस में गठबंधन तय, शीला दीक्षित बोलीं- मैं CM की दावेदारी छोड़ने को तैयार
यूपी में बीजेपी को रोकने के लिए अकेले सपा ही सक्षम
-कांग्रेस के साथ गठबंधन के मामले में आजम खान ने यह फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष के ऊपर ही छोड़ने की बात कही।
-हालांकि आजम ने यह भी कहा कि यूपी में बीजेपी को रोकने के लिए अकेले समाजवादी पार्टी ही सक्षम है।
-लेकिन कहीं न कहीं बीजेपी के पूरी तरीके से सफाए के लिए कांग्रेस से गठबंधन हो सकता है।