Azamgarh News: तहसीलदार जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर, पुलिस ने शुरू कर दी जांच
Azamgarh News: ओमप्रकाश यादव ने थाना सिधारी में बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने तहसीलदार सहित नौ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके जांच करना शुरू कर दिया।;
तहसीलदार जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर (Photo- Social Media)
Azamgarh News: जनपद के दीदारगंज थाना क्षेत्र के खरसहन खुर्द गांव निवासी ओमप्रकाश यादव ने थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया है। आरोप लगाया है कि 18 फरवरी को वह जमीन के बंटवारे के विवाद को लेकर मंडलायुक्त से मिलने के लिए आए थे। जब वह आयुक्त कार्यालय से निकले, तो तहसील मार्टीनगंज के तहसीलदार राजू कुमार ने बदमाशों को भेजकर उन पर हमला कर दिया।
ये है पूरा मामला
पीड़ित ओमप्रकाश यादव ने बताया कि बदमाशों ने मारपीट कर उन्हें अपनी गाड़ी में लादकर ले जाने का प्रयास किया। परंतु वह अपनी जान बचाने के लिए चिल्लाने लगा। जिससे आस-पास के लोग इकठा हो गए और बदमाशों को मजबूरन भागना पड़ा। जाते-जाते बदमाशों ने उनकी मोबाइल फोन भी छीन ली। ओमप्रकाश यादव ने थाना सिधारी में बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने तहसीलदार सहित नौ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके जांच करना शुरू कर दिया।
उल्लेखनीय है कि तहसीलदार राजू कुमार इसके पूर्व में निजामाबाद तहसील में तहसीलदार पद पर कार्यरत थे। 23 सितंबर 2022 में पंचायत भवन के मामले को लेकर भाजपाइयों और तहसील प्रशासन में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष में मारपीट हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
बताया जा रहा है की तहसील क्षेत्र के अलीपुर पंचायत भवन का निर्माण हो रहा था जिसमें किसी बात को लेकर बीजेपी लालगंज जिला अध्यक्ष ऋषिकांत राय निजामाबाद तहसीलदार राजू कुमार के पास गए थे। इसके बाद दोनों में बहस हो गई। एसडीएम रवि कुमार ने आक्रोशित भाजपाइयो ऋषिकांत राय के नेतृत्व में धरने पर बैठ गए। मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आने पर किसी तरह मामले को रफा दफा किया गया।