Azamgarh news :कांग्रेस ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की धूमधाम से मनाई पुण्यतिथि
Azamgarh News: कांग्रेस कार्यालय आजमगढ़ में निवर्तमान जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की पुण्यतिथि बड़े धूमधाम से मनाई गई।;
Azamgarh news : कांग्रेस कार्यालय आजमगढ़ पर प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की पुण्यतिथि निवर्तमान जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह की अध्यक्षता में बड़ी धूमधाम से मनाई गई। जिला अध्यक्ष ने बताया था पिछड़े समाज में जन्मे कर्पूरी ठाकुर जी का जन्म से ही बड़ा संघर्ष मय रहा है। किसी प्रकार शिक्षा दीक्षा ग्रहण कर संविधान में निहित अधिकार आम जनता को दिलाने के लिए संघर्ष करते रहे। वे एक बार उप मुख्यमंत्री दो दो बार मुख्यमंत्री का कार्यभार संभाला।
वह आजीवन संघर्ष करते रहे
अपने मुख्यमंत्री कार्य काल में शिक्षा के स्तर को बढ़ाया, निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था की यह इतने लोकप्रिय थे एक भी चुनाव नहीं हारे।ऐसे जननायक के चित्र पर पुष्प अर्पित कर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला कार्यालय पर पुण्यतिथि मनाई गई। रमेश राजभर ने कहा कर्पूरी ठाकुर के बताए रास्ते पर चलना ही इनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। 24जनवरी 1924 में जन्मे विदेशी शासनकाल में भारत में जातिगत समाज से ग्रसित एक सामाजिक शैक्षणिक राजनीतिक पिछड़े समाज में जन्मे और आजीवन संघर्ष करते रहे।
1974 में विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया
राम गणेश प्रजापति ने कहा कि वह सभी विधानसभा का चुनाव जीतते रहे,जयप्रकाश नारायण द्वारा बनाए गए जन आंदोलन में भाग लेने के लिए 1974 में विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा भी दिया। पिछडे तथा कमजोर वर्ग के लिए हमेशा प्रेरणा के स्रोत रहे, उन्हें न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करते रहे। आज के नेता वर्तमान सरकार के नेता कुछ भी हो जाए, परंतु कुर्सी नहीं छोड़ेंगे का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में श्याम देव यादव , मंत्र राज यादव, रामप्यारे यादव, हरेंद्र सिंह, मुन्नू मौर्य, आशुतोष रजक, अंकेलु रहमान, शंभू शास्त्री, प्रदीप यादव, शहजादे उर्फ़ मिंटू सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।