Azamgarh News: आबकारी टीम ने 222 पेटी शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार
Azamgarh News: शराब लगभग 2000 लीटर के करीब बताई जा रही है। आबकारी टीम ने जब बारकोड को स्कैन किया तो यह माल मऊ जिले का होना पाया गया। इंस्पेक्टर रमेश चंद्र पांडेय की तहरीर पर मुबारकपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।;
Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद की आबकारी टीम ने 222 पेटी शराब बरामद किया है। आबकारी टीम ने एक शराब तस्कर को भी हिरासत में लिया है। टीम के इस सराहनीय कार्य की लोग तारीफ कर रहे हैं। आबकारी इंस्पेक्टर सदर रमेश चंद्र पांडेय ने बताया कि यह शराब मऊ जिले से बिहार भेजे जाने की तैयारी थी।
मुबारकपुर थाने में मुकदमा दर्ज
शराब लगभग 2000 लीटर के करीब बताई जा रही है। आबकारी टीम ने जब बारकोड को स्कैन किया तो यह माल मऊ जिले का होना पाया गया। इंस्पेक्टर रमेश चंद्र पांडेय की तहरीर पर मुबारकपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
पुलिस मामले की विवेचना में जुटी हुई है। मऊ जिले से यह शराब आजमगढ़ पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर चलकर गाजीपुर के रास्ते बिहार भेजा जाना था। गाड़ी का चालक जितेंद्र कुमार पांडे भी मऊ जिले का ही रहने वाला है। सबसे बड़ी बात यह है कि यह शराब 2023-2024 के लिए अनुमन्य थी।
गांजा तस्कर एक युवक भी गिरफ्तार
इसके पूर्व में आजमगढ़ जनपद में गांजा लदी एक ट्रक असम से मऊ जनपद ले जाया जा रहा था कि एसओजी और सिधारी थाने के पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में एक ट्रक से करीब सवा दो कुंटल गांजा बरामद किया। पुलिस ने इस दौरान गांजा तस्कर एक युवक को भी गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक बरामद गांजे की कीमत लगभग 35 लाख रुपए थी।