Azamgarh news : आक्रोशित किसानों ने गन्ना खरीद न होने से नेशनल हाइवे पर लगाया जाम

Azamgarh News: सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच गए और गन्ना किसानों को समझाने का प्रयास करने लगे लेकिन गन्ना किसान गन्ना तौल को लेकर जाम हटाने को तैयार नहीं थे ।;

Report :  Shravan Kumar
Update:2024-12-21 18:40 IST

Azamgarh News ( Photo- Newstrack )

Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद के अतरौलिया थाना के सिकंदरपुर में गन्ना सेंटर पर किसानों की गन्ना खरीद न होने से नाराज आक्रोशित किसानों ने सेंटर के समीप ही पेट्रोल पम्प के सामने क्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग पर गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रॉली लगाकर जाम लगा दिया।

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच गए और गन्ना किसानों को समझाने का प्रयास करने लगे लेकिन गन्ना किसान गन्ना तौल को लेकर जाम हटाने को तैयार नहीं थे । थानाध्यक्ष ने किसानों से गन्ना तौल कराने की बात कही और समझा बुझा कर किसी तरह राष्ट्रीय राजमार्ग से जाम को समाप्त करवाया गया। किसी तरह आक्रोशित किसान राष्ट्रीय राजमार्ग को खाली किया।इस दौरान लगभग आधे घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग को किसानों ने गन्ना लदी ट्राली ट्रैक्टर लगाकर जाम कर दिया था। जिससे आने-जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

कांटा इंचार्ज निखिल राय ने बताया कि हरियाणा 19 गन्ने को लेकर यह पूरा मामला है चीनी मिल द्वारा यह गन्ना नहीं लिया जा रहा था, इसे रिजेक्ट माना जा रहा है। इसलिए आज यहां पर हम खरीदारी बंद कर दिए थे। यहां पर अर्ली गन्ने की खरीदारी हो रही है लेकिन जिन किसानों का वैरायटी हरियाणा 19 है उन किसानों का यहां पर नंबर लगा हुआ है। किसानों का कहना है कि हमारे पास यही गन्ना है अर्ली जानकर यहां लगाए हैं लेकिन इसे हरियाणा 19 का नाम दिया जा रहा है। मेरे द्वारा किसानों से कहा गया है कि अगर आगे गन्ना नहीं ली जाएगी तो हम इनकी तौल नहीं करा पाएंगे। इसके लिए जीएम से किसानों की वार्ता हो रही है।

Tags:    

Similar News