Azamgarh News: संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे द्वारा खोदे गड्ढे में जेई का शव मिलने से फैली सनसनी
Azamgarh News: वाराणसी जिले के सेंट्रल रोड निवासी मुरली मनोहर आज़मगढ़ जिले में रेलवे में जेई के पद पर तैनात थे। वे एक दिन पूर्व आचानक लापता हो गए थे।;
रेलवे द्वारा खोदे गए गड्ढे में जेई का शव मिलने से फैली सनसनी (photo: social media )
Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद के सिधारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत निर्माणधीन बेलइसा ओवर ब्रिज के पास रेलवे के द्वारा खोदे गए करीब 20 फीट गहरे गड्ढे में रेलवे में जेई का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना के बारे में बताया जाता है कि वाराणसी जिले के सेंट्रल रोड निवासी मुरली मनोहर आज़मगढ़ जिले में रेलवे में जेई के पद पर तैनात थे। वे एक दिन पूर्व आचानक लापता हो गए थे।पल्हनी ब्लाक के पास बने रेलवे के आवास में रह रहे उनके परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गईं लेकिन जब वह नहीं मिले तो परिजनों ने सिधारी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। शनिवार को भी परिजन उनको तलाश कर रहे थे कि निर्माणाधीन बेलाइस ओवरब्रिज के पास रेलवे के द्वारा खोदे गए करीब 20 फिट गहरे गड्डे में उनका शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया।
पेड़ पर रस्सी के सहारे लटकता मिला युवक का शव
वही दूसरा मामला एक युवक का है जिसका शव पेड़ पर रस्सी के सहारे से लटका हुआ मिला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
देखकर ग्रामीणों ने मचाया शोर
आजमगढ़ जनपद के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के पेड़ पर रस्सी के सहारे मुरारपुर स्कूल के पास लटका हुआ युवक का शव मिला। शनिवार की भोर में जब ग्रामीण स्कूल की तरफ टहलने निकले तो पेड़ देखकर शोर मचाया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पेड़ से शव को नीचे उतरवाया। मृतक की पहचान जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के हरसिंह पुर गांव निवासी चंद्र प्रकाश उर्फ चंदू उम्र 22 वर्ष पुत्र राम आशीष सिंह के रूप में हुई।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि पटखौली गांव में हुई हत्या में इस लड़के का नाम आने के कारण पुलिस इसके घर के लोगों को परेशान कर रही थी, जिसके कारण इस लड़का ने खुद फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। जबकि कुछ लोगों का कहना है यह लड़का क्रिकेट खेलता था, कल शाम को भी उसी जगह क्रिकेट खेल रहा था। जब सभी बच्चे घर चले गए तो रात्रि में क्या हुआ ? किस प्रकार यह पेड़ पर लटका स्पष्ट नहीं है। मृतक के घर पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।