Azamgarh News: ओम प्रकाश राजभर ने कहा- 'मानव के भेष में लूट रहे मानव का हक, बदनाम है रावण'

Azamgarh News: समाजवादी पार्टी के रावण वाले बयान पर तंज कसते हुए मंत्री ओपी राजभर ने कहा कि 'रावण को क्यों बदनाम कर रहे हैं।;

Update:2025-02-27 21:05 IST

ओम प्रकाश राजभर ने कहा - 'सकुशल महाकुंभ का आयोजन हुआ सफल' (Photo- Social Media)

Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के अतरौलिया स्थित डाक बंगले में पंचायती राज मंत्री उप्र ओम प्रकाश राजभर ने समीक्षा बैठक करने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि महाकुंभ के सफल आयोजन पर देश के प्रधानमंत्री व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को धन्यवाद देता हूं।

सकुशल महाकुंभ का आयोजन हुआ सफल -ओम प्रकाश राजभर

दोनों लोगों के कुशल नेतृत्व में सूझबूझ व तैयारी के साथ सकुशल महाकुंभ को सफल कराना। पूरी दुनिया में इतना बड़ा कार्य पहली बार हुआ है की 66 करोड़ लोगों को स्नान करा देना और उनको सुरक्षित अपने घर पहुंचा देना, यह भूमिका निभाना कोई खिलवाड़ नहीं।

विपक्ष इस पर भी सवाल उठाता है, विपक्ष का काम ही वही है, विपक्ष कुछ सही बात भी कर लिया करें । पुलिस के लोगों ने जिस बहादुरी के साथ लोगों से हाथ जोड़कर निवेदन करते हुए सकुशल महाकुंभ को सफल कराया और कहीं भी हथियार नहीं चलाया।

66 करोड़ लोगों ने किया स्नान

66 करोड़ को स्नान करवा कर उनके घर पहुंचा दिया इसकी तो तारीफ करनी ही चाहिए। समाजवादी पार्टी के रावण वाले बयान पर तंज कसते हुए मंत्री ओपी राजभर ने कहा कि 'रावण को क्यों बदनाम कर रहे हैं। वह अपने अंदर देखें, मानव के भेष में भी मानव का हक लूट रहे हैं। 27 प्रतिशत आरक्षण किसी को दिए क्या, यह खुद लुटेरे हैं अति पिछड़ों का हक लूटकर 12% वोट मुसलमान का लेकर उन्हें झुनझुना पकड़ा दिए। वोट के लिए बोलते हैं कि आ जाओ, जब वोट अति पिछड़ों का ले लेते हैं फिर सरकार बनाकर गाना सुनाते हैं कि मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है।

उन्होंने कहा कि आजमगढ़ के दसों विधानसभा को तैयार कर रहे हैं। सभी विधानसभा के कार्यों की समीक्षा हम करते रहते हैं । वर्ष 2027 में 10 सीटों पर यहां तैयारी कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News