Azamgarh News: आंबेडकर जयंती के दिन प्रतिमा को तोड़ अराजक तत्वों ने शासन को दी चुनौती, ग्रामीणों में आक्रोश

Azamgarh News: ग्रामीण अंबेडकर जयंती मनाने के लिए साफ सफाई करने पहुंचे तो देखा कि अंबेडकर प्रतिमा को अराजक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।;

Update:2025-04-14 12:46 IST

azamgarh news

Azamgarh News: बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती (14 अप्रैल) की तैयारी सरकार जोर शोर से कर रही है। सरकार ने ऐलान किया है कि 14 अप्रैल से लेकर 28 अप्रैल तक बाबा साहब की जयंती में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। लेकिन अराजक तत्व सरकार को भी चुनौती देकर अम्बेडकर की प्रतिमा को तोड़ दिया हैं।

यह मामला है आजमगढ़ जनपद के जहानागंज क्षेत्र के लपसीपुर ग्राम सभा तैय्यबपुर मौजा में स्थित संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को अराजक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त किए जाने की घटना से क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है। यह घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है, जहां कुछ अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया गया।

सोमवार सुबह जब ग्रामीण अंबेडकर जयंती मनाने के लिए साफ सफाई करने पहुंचे तो देखा कि अंबेडकर प्रतिमा को अराजक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। जैसे ही इसकी सूचना ग्रामीणों में पहुंची तो वे गुस्से और दुख की लहर दौड़ गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्र हो गए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार अपने हमराहियों संग मौके पर पहुंचे पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए लोगों को शांत कराया और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने तत्काल मूर्ति मरम्मत करने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों का कहना है कि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जीते जी सताए गए,उनके मरने के बाद भी लोग उनकी प्रतिमा को छोड़ नहीं रहे हैं। फिलहाल देखना है कि पुलिस इस मामले में क्या एक्शन लेती है।

Tags:    

Similar News