Azamgarh News: दहेज हत्या के वांछित एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Azamgarh News: मामले का विवेचना क्षेत्राधिकारी लालगंज के द्वारा सम्पादित की जा रही है। विवेचना के आधार पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।;

Update:2025-04-13 20:05 IST

Azamgarh News

Azamgarh News: दहेज उत्पीड़न की समस्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है, पुलिस थानों में दहेज उत्पीड़न की समस्या सही ढंग से निस्तारण न किया गया तो यह समस्या गंभीर बन जाती है।

इसी तरह जनपद में पीड़ित ने आकर सदर तहसील में तहरीर देकर बताया की वह अपनी पुत्री की शादी रावेश पाठक पुत्र दयाशंकर पाठक निवासी ग्राम देवनाथपुर पोष्ट कुबाखाश थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ के साथ हिन्दू रीति रिवाज के साथ दिनाँक 23.04.2024 को समस्त स्त्रीधन व अपने दामाद रावेश पाठक को काफी उपहार देकर किया था ।

पीड़ित ने बताया कि कुछ दिनो बाद पुत्री के पति रावेश पाठक , ससुर दयाशंकर व सास जयदेवी पाठक जेठ पंकज पाठक , जेठानी साँची पाठक और देवर अंश पाठक आदि ने दहेज मे पल्सर गाडी तथा पाँच लाख रुपये की माँग करने लगे।

मेरी पुत्री को गर्भपात की दवा खिलाकर जबरदस्ती गर्भपात करवा दिया,इन्ही सब प्रतिशोध को लेकर प्रार्थी की बच्ची मोना को गत 11.04.2025 को रात को फांसी देकर मार डालने के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 31/2025 धारा 85/80(2)/89 बीएनएस व 3/4 DP Act में मुकदमा पंजीकृत किया गया।मामले का विवेचना क्षेत्राधिकारी लालगंज के द्वारा सम्पादित की जा रही है। विवेचना के आधार पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। पुलिस द्वारा अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी की तैयारी की जा रही है।

Tags:    

Similar News