Azamgarh News: दलित युवक के हत्यारों की गिरफ्तारी न होने पर सैकड़ों ग्रामीणों ने एसपी आवास का किया घेराव

Azamgarh News: एसपी आवास पहुंचे सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने एसपी आवास का घेराव कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे।;

Update:2025-04-12 13:23 IST

azamgarh news

Azamgarh News: जनपद के तरवा थाना क्षेत्र उमरी पट्टी गांव के सनी की पुलिस हिरासत में हुई मौत का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ कि सिधारी थाना क्षेत्र के जाफरपुर गांव में दलित युवक संतोष कुमार की हत्या के मामले में शनिवार को परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। एसपी आवास पहुंचे सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने एसपी आवास का घेराव कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे। लोगो की मुलाकात एसपी से नहीं हो पाई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सिधारी थाने की पुलिस ने आश्वासन देकर उन्हें शांत किया और घर भेज दिया।

घटना के बारे में बताया जाता है कि जाफरपुर गांव निवासी फूलमती ने बताया कि 30 मार्च 2025 को उन्होंने सिधारी थाने में तहरीर दी थी, जिसमें पुरानी रंजिश के चलते सुरेश, हरिनंद और लल्लू पर मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। इस घटना में उनके बेटे संतोष कुमार को पेट में गंभीर अंदरूनी चोटें आईं। इलाज के दौरान 9 अप्रैल 2025 को अस्पताल में संतोष की मौत हो गई।

परिजनों का आरोप है कि हत्या के तीन दिन बाद भी सभी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए हैं। इससे आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शनिवार को एसपी आवास पर प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही सिधारी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई का भरोसा देकर भीड़ को तितर-बितर किया। सिधारी थाना अध्यक्ष शशि चंद चौधरी ने बताया कि एक आरोपी सुरेश को शुक्रवार को हरबंशपुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी तेज कर दी गई है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। 

Tags:    

Similar News