Azamgarh News: ग्राम पंचायत में लोक कला एवं संस्कृति गतिविधियों का किया जाएगा संचालन: मुख्य विकास अधिकारी परिक्षित खटाना
Azamgarh News: मुख्य विकास अधिकारी परिक्षित खटाना ने प्रधानों से कहा कि आजमगढ़ जनपद को यदि आगे बढ़ाना है तो यहां की कला एवं संस्कृति को जीवित रखने का दायित्व आप सभी का है।;
ग्राम पंचायत में लोक कला एवं संस्कृति गतिविधियों का किया जाएगा संचालन: मुख्य विकास अधिकारी परिक्षित खटाना (Photo- Social Media)
Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के जनपद आजमगढ़ में मुख्य विकास अधिकारी परिक्षित खटाना ने कहा कि जनपद के हरिहरपुर में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संगीत महाविद्यालय की सौगात दी है, अब प्रयास है कि जो हमारी ग्राम पंचायतें है, वहां भी इस प्रकार के वाद्य यंत्र उपलब्ध हों। शहर से दूर वाले ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे भी अपने ग्राम में रहकर उन वाद्य यंत्रों पर अपना अभ्यास करके संगीत के क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं। उन्होने प्रधानों से कहा कि आजमगढ़ जनपद को यदि आगे बढ़ाना है तो यहां की कला एवं संस्कृति को जीवित रखने का दायित्व आप सभी का है। उन्होने कहा कि इस देश की सबसे छोटी सरकार के मुखिया प्रधान होते हैं।
भारतीय कला संस्कृति ग्राम्य संस्कृति और स्थानीय लोक कला को मिलेगी पहचान
बता दें कि भारतीय कला संस्कृति ग्राम्य संस्कृति का विशिष्ट स्थान है। ग्राम पंचायत स्तर पर स्थानीय लोक कला एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के सुचारू रूप से संचालन, प्रशिक्षण, प्रस्तुतीकरण एवं गुरू-शिष्य परम्परा के निर्वहन हेतु संस्कृति विभाग, उ0प्र0 द्वारा लोक कलाकार वाद्ययंत्र योजना संचालित है, जिसके अन्तर्गत संस्कृति निदेशालय उ0प्र0 द्वारा जनपद के प्रत्येक ब्लाक की चयनित एक-एक ग्राम पंचायतों को वाद्ययंत्रों का सेट (हारमोनियम, ढ़ोलक, झींका, मंजीरा एवं घुंघरू) का वितरण किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना एवं जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह द्वारा संयुक्त रूप से हरीऔध कला केन्द्र आजमगढ़ में विकास खण्ड जहानागंज के ग्राम पंचायत धनारबांध, महराजगंज के ग्राम पंचायत नौ0दे0जदीद किता-1, सठियांव के ग्राम पंचायत गुजरपार, रानी की सराय के ग्राम पंचायत सेठवल, अजमतगढ़ के ग्राम पंचायत महुला, तहबरपुर के ग्राम पंचायत बीबीपुर, मुहम्मदपुर के ग्राम पंचायत रानीपुर रजमों, हरैया के ग्राम पंचायत आ0दे0करखिया, बिलरियागंज के ग्राम पंचायत जोलहाबेगपुर, लालगंज के ग्राम पंचायत कंजहित, ठेकमा के ग्राम पंचायत सरायमोहन, पल्हनी के ग्राम पंचायत कोठरा, तरवॉ के ग्राम पंचायत तरवॉ, मेंहनगर के ग्राम पंचायत कम्हरिया, मिर्जापुर के ग्राम पंचायत खैरूद्दीनपुर, अतरौलिया के ग्राम पंचायत रामपुर खास, पल्हना के ग्राम पंचायत लहुंआकला, पवई के ग्राम पंचायत मित्तूपुर, मार्टीनगंज के ग्राम पंचायत पारा, कोयलसा के ग्राम पंचायत मुखलिसपुर, अहिरौला के ग्राम पंचायत सिपाह एवं विकास खण्ड फूलपुर के ग्राम पंचायत भेड़िया को वाद्ययंत्रों के सेट (हारमोनियम, ढ़ोलक, झींका, मंजीरा एवं घुंघरू) का वितरण किया गया।
ग्राम प्रधानों से अपील
मुख्य विकास अधिकारी ने वाद्य यंत्र प्राप्त करने वाली ग्राम पंचायतों को बधाई दी एवं उपस्थित समस्त ग्राम प्रधानों से अपील किया कि जो वाद्य यंत्र आपको प्राप्त हो रहे हैं, उनका सदुपयोग करने की जिम्मेदारी आप लोगों की है। वाद्य यंत्र पंचायत भवन में ही रखे जायें। यदि किसी भी बच्चे या अन्य किसी को संगीत का अभ्यास करना है तो वह वहां पर जाकर संगीत का अभ्यास कर सकता है।
इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव, जन प्रतिनिधिगण एवं अन्य संबंधित उपस्थित रहे।