Azamgarh News: सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने मृतक सनी के परिजनों को दिया एक लाख का चेक, भाजपा पर जमकर बोला हमला
Azamgarh News: सांसद धर्मेंद्र यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि 'भाजपा केवल दिखावटी इवेंट करती है, लेकिन सच्चाई और इमानदारी से काम नहीं करती।';
सांसद धर्मेंद्र यादव ने मृतक सनी के परिजनों को दिया एक लाख का चेक (Photo- Social Media)
Azamgarh News: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की तरफ से सांसद धर्मेंद्र यादव ने मृतक सनी के घर पहुंच कर परिजनों को एक लाख का चेक प्रदान किया। विदित है कि जनपद के तरवां थाने में दलित युवक सनी की संदिग्ध मौत ने स्थानीय समुदाय में आक्रोश पैदा कर दिया है। इस मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) के लोकसभा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कड़ा रुख अपनाते हुए इसे "सुनियोजित हत्या" करार दिया।
पुलिसकर्मियों पर दिखावटी एफआईआर- धर्मेंद्र यादव
उन्होंने आरोप लगाया कि सनी को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या मेडिकल कॉलेज ले जाने के बजाय सीधे मोर्चरी में पहुंचा दिया गया, जो पुलिस की मंशा पर सवाल उठाता है। धर्मेंद्र यादव ने कहा कि पुलिस ने जनता के गुस्से को शांत करने के लिए कुछ पुलिसकर्मियों पर दिखावटी एफआईआर दर्ज की, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। उन्होंने इस मामले को संसद में जोर-शोर से उठाने का वादा किया।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से सनी के परिवार को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया गया। सांसद ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि 'भाजपा केवल दिखावटी इवेंट करती है, लेकिन सच्चाई और इमानदारी से काम नहीं करती।'
उन्होंने जनता से अपील की कि भाजपा के पिछले पांच चुनावों (2014, 2017, 2019, 2022, 2024) के संकल्प पत्रों और उनके काम का आकलन करें। वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर भी उन्होंने सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि वक्फ की जमीनें दान के उद्देश्य के लिए हैं और सरकार को इसमें दखल नहीं देना चाहिए।
सपा ने इस बिल के खिलाफ सड़क से संसद तक और सर्वोच्च न्यायालय तक अपनी आवाज बुलंद की है। उन्होंने भरोसा जताया कि यह "संविधान विरोधी बिल" न्यायालय में टिक नहीं पाएगा।
धर्मेंद्र यादव ने आयुष्मान योजना की नाकामी को किया उजागर
धर्मेंद्र यादव ने आयुष्मान योजना को लेकर भी सरकार की नाकामी उजागर की। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पताल खुद "बीमार" हैं, एम्स सहित कई जगहों पर चिकित्सकों की कमी है, और लखनऊ व आजमगढ़ जैसे जिलों में मेडिकल कर्मचारियों का अभाव है।
संविदा कर्मचारियों को समय पर मानदेय तक नहीं मिलता। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार शिक्षा व्यवस्था को कमजोर कर रही है, ताकि गरीब और वंचित वर्ग को बेहतर शिक्षा न मिले। आयुष्मान कार्ड की व्यवस्था भी सुचारू रूप से नहीं चल रही। सपा सांसद ने जोर देकर कहा कि यह देश संविधान से चलेगा, न कि नफरत फैलाने वालों की साजिशों से।
उन्होंने कुछ लोगों द्वारा "हिंदू गांव" बनाने की बात को खारिज करते हुए कहा कि सपा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सपनों का भारत बनाने के लिए लगातार संघर्ष कर रही है। उन्होंने जनता से अपील की कि इस सरकार को बदलकर सभी व्यवस्थाओं में सुधार लाया जाए।
सपा का यह कदम न केवल सनी के परिवार के लिए न्याय की लड़ाई को मजबूत करता है।