Azamgarh News: धर्मांतरण की सूचना पाकर पुलिस ने मारा छापा, गृह स्वामी को लिया हिरासत में

Azamgarh News: ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और घटनास्थल पर पहुंची। वहां कुछ लोग मौजूद थे। पुलिस ने गृह स्वामी को हिरासत में लिया गया है।;

Update:2025-04-10 19:47 IST

धार्मांतरण की सूचना पाकर पुलिस ने मारा छापा  (photo: social media )

Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद के अहरौला थाना क्षेत्र के अरूशा गांव में बृहस्पतिवार को कई लोगों द्वारा बताया कि एक घर में कई लोग एकत्रित होकर धर्म परिवर्तन करा रहे थे। किसी ने सूचना पुलिस को दे दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर चली गई।

बताया जाता है कि मौके पर 30 से अधिक महिलाएं और पुरुष मौजूद थे। ग्रामीणों का आरोप है कि इस गतिविधि में बाहरी लोग शामिल हैं, जो स्थानीय लोगों को देवी-देवताओं की पूजा करने से रोकते हैं और लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन करा रहे हैं। उनका कहना है कि यह सिलसिला लगातार चल रहा था, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित करने का फैसला किया।

अहरौला थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और घटनास्थल पर पहुंची। वहां कुछ लोग मौजूद थे। पुलिस ने गृह स्वामी को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है ताकि मामले की तह तक जाया जा सके। थानाध्यक्ष ने कहा कि जांच के बाद ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

आकाशीय बिजली गिरने से वृद्ध की घटनास्थल पर हुई मौत

आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज थाना के अंतर्गत निवासी गॉव बैरकडीह मृतक व्यक्ति की सिनाख्त मोहम्मद जाकिर उर्फ भांकुर 60 साल पुत्र मोहम्मद करामात के रूप में हुई। घटना के बारे में बताया जाता है कि मृतक की रिश्तेदारी कौरा गहनी मे शादी थी, उसी में वह भाग लेने साइकिल से जा रहा था कि छित्तेपुर बाज़ार में प्रातः लगभग 9 बजे पहुंचा था कि बिजली चमक के साथ बारिश होने लगी। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के जेब से तलाशी लेने पर 40 हजार रूपया भी मिला बताया जा रहा है, जो मृतक के रिश्तेदारों को पुलिस ने सौप दिया गया‌।

Tags:    

Similar News