Azamgarh News: सफाई कर्मी की मौत पर संगठन ने उसकी पत्नी को मिलकर दी आर्थिक मदद

Azamgarh News: सफाईं कर्मियों ने साथी की मौत पर एक बैठक संघ अध्यक्ष सुबास यादव की अध्यक्षता में पल्थी बाजार के शिव मंदिर परिसर में सम्पन्न हुई, जहां आपसी विचार विमर्श के बाद मृत साथी के परिवार को आर्थिक सहायता देकर सहयोग का निर्णय हुआ।;

Report :  Shravan Kumar
Update:2025-02-04 20:08 IST

सफाई कर्मी की मौत पर संगठन ने उसकी पत्नी को मिलकर दी आर्थिक मदद (Photo- Social Media)

Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद के फूलपुर ब्लाक क्षेत्र के गुवाई ग्राम पंचायत निवासी बिरेन्द्र प्रजापति पुत्र मगरू 23 जनवरी को शाम ड्यूटी समाप्त होने के बाद बाइक से अपने घर जा रहे थे कि घर जाते समय वाहन के धक्का लगने से वह बुरी तरह घायल हो गया। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई थी ।

ब्लाक क्षेत्र के ग्राम दरियापुर दुबरी ग्राम पंचायत में सफाईं कर्मी के रूप में नियुक्ति थी। मृतक सफाई कर्मी ही परिवार का एकमात्र सहारा था। सफाईं कर्मियों ने साथी की मौत पर एक बैठक संघ अध्यक्ष सुबास यादव की अध्यक्षता में पल्थी बाजार के शिव मंदिर परिसर में सम्पन्न हुई, जहां आपसी विचार विमर्श के बाद मृत साथी के परिवार को आर्थिक सहायता देकर सहयोग का निर्णय हुआ।

मृतक की पत्नी शिव कुमारी को सफाईं कर्मियों ने की आर्थिक मदद

उपस्थित सभी सफाईं कर्मियों ने यथा सम्भव सहयोग कर 22820 रुपया इकठ्ठा कर मृतक की पत्नी शिव कुमारी को सौंप दिया। अध्यक्ष सुबास यादव ने मृतक के परिजन से कहा कि किसी प्रकार की समस्या के निस्तारण के लिए सफाई कर्मी संघ परिवार आप के साथ सदैव खड़ा मिलेगा। इस अवसर पर विजय प्रकाश, शिव पूजन, शिव प्रताप चौहान, इंदु प्रकाश, शम्भूनाथ, विनोद कुमार सहित अन्य सफाई कर्मी व ग्रामीण उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News