Azamgarh News: पुलिस ने 18.5 लाख रूपये के 101 एंड्रॉयड फोन किए बरामद
Azamgarh News: हेमराज मीना, पुलिस अधीक्षक द्वारा नागरिकों के गुमशुदा खोये हुए मोबाइल फोन बरामद किये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गुमशुदा मोबाइल धारकों द्वारा सीईआईआर पोर्टल पर आनलाइन अपनी शिकायत दर्ज की जाती है।;
Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के जनपद पुलिस द्वारा खोए हुए कुल 101 एण्ड्रायड मोबाइल फोन बरामद किया गया है। मोबाइल फोन की कीमत करीब 18.5 लाख रूपया बताई जा रही है। वर्ष 2024 में अब तक कुल 718 एण्ड्रायड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 01 करोड़ 11 लाख रूपया) बरामद कर स्वामियों को सुपुर्द किया जा चुका है।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन द्वारा फोन स्वामियों को मोबाइल फोन सुपुर्द किया गया। बता दें कि हेमराज मीना, पुलिस अधीक्षक द्वारा नागरिकों के गुमशुदा खोये हुए मोबाइल फोन बरामद किये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गुमशुदा मोबाइल धारकों द्वारा सीईआईआर पोर्टल पर आनलाइन अपनी शिकायत दर्ज की जाती है। जिन्हें बरामद करने हेतु आशीष पाण्डेय सीसीटीएनएस प्रभारी को निर्देशित किया गया था।
गुमशुदा मोबाइल फोन के लिए चला अभियान
जनपद में माह फरवरी 2024 से गुमशुदा मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें गुमशुदा मोबाइल धारकों द्वारा सीईआईआर पोर्टल पर आनलाइन अपनी शिकायत दर्ज की जाती है।
पुलिस द्वारा माह फरवरी से जुलाई 2024 तक कुल 617 एण्ड्रायड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 92.5 लाख रुपये) बरामद कर मोबाइल फोन स्वामियों को सुपुर्द किये जा चुके है। जिसके क्रम में माह अगस्त 2024 में पुलिस द्वारा जनपद में खोए हुए कुल 102 एण्ड्रायड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 18.5 लाख रूपया) को सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से बरामद किया गया हैं।
बरामद कर फोन स्वामियों को सुपुर्द किया गया
आज शनिवार 14 सितंबर को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन आजमगढ़ में बरामद एण्ड्रायड मोबाइल फोन को प्रत्येक स्वामियों को सुपुर्द किया गया हैं। इस तरह से विगत 7 माह में कुल 718 एण्ड्रायड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 01 करोड़ 11 लाख रूपये) को बरामद कर मोबाइल फोन स्वामियों को सुपुर्द किया गया