Azamgarh News: बंद कमरे में महिला की मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी

Azamgarh News: सिधारी थाना क्षेत्र के शाहगढ़ गांव निवासी रीता पाल (63) पत्नी राम जनम पाल अपने मकान शाहगढ़ में अकेली रहती थी। आसपास के लोगों के माध्यम से परिजनों को सूचना मिली कि दरवाजा दो दिन से अंदर से बंद है।;

Report :  Shravan Kumar
Update:2025-02-16 21:03 IST

Exporter murdered in Pakwara (Social Media)

Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के सिधारी थाना क्षेत्र के शाहगढ़ गांव में मकान में एक महिला मृत अवस्था में पाय गयी। आसपास लोगो की भीड़ जुट गयी। किसी ने सूचना पुलिस को दिया।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

घटना के बारे में बताया जाता है कि सिधारी थाना क्षेत्र के शाहगढ़ गांव निवासी रीता पाल (63) पत्नी राम जनम पाल अपने मकान शाहगढ़ में अकेली रहती थी। आसपास के लोगों के माध्यम से परिजनों को सूचना मिली कि दरवाजा दो दिन से अंदर से बंद है।

जानकारी मिलने के बाद परिजन आए और पुलिस की मौजूदगी में दरवाजा खोला गया तो रीता पाल मृत अवस्था में मिली।शव बदबू कर रहा था। घटना स्थल पर काफी लोग मौजूद थे। बताया जाता है कि मृतका को एक पुत्र है।

पुलिस ने बताया 

उसका रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। इस बावत सिधारी थानाध्यक्ष से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया गिरने के चलते चोट से मौत प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

मौत की असल वजह पीएम रिपोर्ट के आने के बाद स्पष्ट हो जायेगी। आसपास चर्चा हो रही है कि आखिर मौत कैसे हुई है। परंतु पुलिस तप्तीश में जुट गई है। देखना है कि मामले का खुलासा कब होता है।

Tags:    

Similar News