Bahraich News: कृषि विभाग की छापा टीम को देखकर भागा दुकानदार, हो गई गई बड़ी कार्रवाई

Bahraich News: बहराइच जिले की कृषि विभाग की टीम ने शनिवार को 52 खाद और कीटनाशक की दुकानों पर छापा मारकर 21 नमूने जांच के लिए कृषि प्रयोगशाला भेजी। छापेमारी के दौरान एक दुकानदार अपनी खाद और कीटनाशक की दुकान बंद करके भाग गया था। जिसके मद्देनजर उस दुकान का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है।;

Update:2025-01-11 19:59 IST

Shopkeeper flees on seeing Agriculture Dept raid team (Photo: Social Media)

Bahraich News: बहराइच जिले की कृषि विभाग की टीम ने शनिवार को 52 खाद और कीटनाशक की दुकानों पर छापा मारकर 21 नमूने जांच के लिए कृषि प्रयोगशाला भेजी। छापेमारी के दौरान एक दुकानदार अपनी खाद और कीटनाशक की दुकान बंद करके भाग गया था। जिसके मद्देनजर उस दुकान का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। कुछ दुकानदारों को कारण बताओं नोटिस भी जारी किया गया है।

बहराइच DM के आदेश पर हुई जांच

बहराइच की जिलाधिकारी मोनिका रानी को खाद और कीटनाशक की दुकानों पर धांधली बाजी और अनियमितता की शिकायत बार-बार मिल रही थी जिसको देखते हुए डीएम मोनिका रानी ने एक टीम गठित तक दी। जिसमें जिला कृषि अधिकारी डॉक्टर सूबेदार यादव, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी उदय प्रताप सिंह और अपर कृषि अधिकारी ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारियों शामिल थे और इन टीमों को अलग-अलग तहसील क्षेत्र में चेकिंग के लिए लगा दिया। जिसमें उदय प्रताप सिंह ने सदर एवं पयागपुर तहसील में, सूबेदार यादव द्वारा मिहींपुरवा एवं नानपारा तहसील में और ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा महसी एवं कैसरगंज तहसील में छापेमारी अभियान चलाया गया छापेमारी के दौरान 21 दुकानों पर अनियमितताएं पाई गईं। जिसके चलते 21 नमूने जांच के लिए लिए गए हैं जिनको जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है। छापेमारी के दौरान मिहींपुरवा तहसील में जगदीश खाद भंडार मिहींपुरवा नमक फर्म का मालिक दुकान बंद करके भाग गया था। जिसके सापेक्ष कार्यवाही करते हुए उसका लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है।

जिला कृषि अधिकारी ने जिले के खाद विक्रेताओं को सख्त हिदायत दी कि पोस मशीन द्वारा आधार कार्ड से खतौनी को चेक करते हुए शासन द्वारा निर्धारित मूल्य पर ही खाद की बिक्री करें, अन्यथा की दशा में कार्यवाही के लिए तैयार रहें।

Tags:    

Similar News