Bahraich News: संदिग्ध अवस्था में मिले होमगार्ड की इलाज के दौरान हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस
Bahraich News: होमगार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। होमगार्ड जवान के परिजन उन्हें लेकर मेडिकल कॉलेज बहराइच पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।;
Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद के कैसरगंज कोतवाली में तैनात होमगार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई । बताया जा रहा है कि शनिवार को होमगार्ड जवान बाइक से ड्यूटी के लिए कैसरगंज थाना जा रहे थे और कैसरगंज- हुजूरपुर मार्ग पर अचेत अवस्था में पाए गए।
राहगीरों द्वारा उन्हें उठाया गया तो पाया गया कि वह बेहोश है राहगीरों द्वारा होमगार्ड जवान के घर पर सूचना दी गई जिसके चलते परिजन उन्हें लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुजूरपुर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें बहराइच के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
होमगार्ड जवान के परिजन उन्हें लेकर मेडिकल कॉलेज बहराइच पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और आगे की जांच पड़ताल में जुट गई है।
होमगार्ड जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
बहराइच जनपद के कैसरगंज कोतवाली में तैनात एक होमगार्ड जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई मृतक होमगार्ड जवान का नाम कपिल देव सिंह है जिनकी आयु 45 वर्ष है और वह रानीपुर थाना क्षेत्र के कटघरा कलां गांव के रहने वाले हैं। मृतक होमगार्ड जवान के परिजनों का कहना है की होमगार्ड जवान ने कैसरगंज कोतवाली में अपनी आमद दर्ज कराया इसके बाद वह ड्यूटी के लिए चले गए पता नहीं कैसे वे रास्ते में गिर पड़े और अचेत हो गए।
जब उन्हें इलाज के लिए बहराइच के मेडिकल कॉलेज ले जाया गया तो वहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उधर कैसरगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया की 8 जनवरी से होमगार्ड कपिल देव सिंह ड्यूटी पर नहीं थे और ड्यूटी के लिए आमद भी दर्ज नहीं कराई थी।