Bahraich News: प्रदेश के महानिदेशक आयुष ने किया जनपद का भ्रमण

Bahraich News: प्रदेश के महानिदेशक आयुष मानवेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी आधिकारी कार्यालय बहराइच का भ्रमण कर भवन एवं परिसर की साफ-सफाई, अभिलेखों के रख-रखाव का जायज़ा लिया ।;

Update:2025-02-15 18:34 IST

प्रदेश के महानिदेशक आयुष ने किया जनपद का भ्रमण (Photo- Social Media)

Bahraich News: बहराइच जनपद के एक दिवसीय भ्रमण पर आये प्रदेश के महानिदेशक आयुष मानवेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी आधिकारी कार्यालय बहराइच का भ्रमण कर भवन एवं परिसर की साफ-सफाई, अभिलेखों के रख-रखाव का जायज़ा लिया तथा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि आमजन तक आयुष पद्धति को पहुंचाया जाय। बैठक के दौरान महानिदेशक आयुष चिकित्सकों द्वारा बतायी गई समस्याओं का नियमानुसार निस्तारण कराये जाने की बात कही।

मरीज़ों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए

महानिदेशक ने पं दीनदयाल उपाध्याय आयुर्वेदिक आयुष्मान आरोग्य मंदिर, नगर बहराइच, जिला होम्योपैथिक कार्यालय, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय कुण्डासर, आयुष्मान आरोग्य मंदिर गण्डारा एवं राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय भकला इत्यादि का निरीक्षण कर मौजूद अधिकारियों एवं चिकित्साधिकारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि चिकित्सालय आने वाले सभी मरीज़ों को शासन की मुशानुरूप चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के साथ-साथ विभागीय योजनाओं से भी आच्छादित किया जाय। महानिदेशक श्री सिंह द्वारा लोक निर्माण विभाग बहराइच के निरीक्षण भवन में विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी से शिष्टाचार भेंट के दौरान 50 बेडेड चिकित्सालय के सम्बन्ध में चर्चा की गई।

इस अवसर पर आयुष विभाग के क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी आधिकारी डॉ रंजन वर्मा, ज़िला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ यूसुफ अली अंसारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक आयुष मिशन डॉ प्रभात कुमार मिश्र, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ बंदना, डॉ राजेश, डॉ सुधीर, डॉ आंतरिक्ष बैशवार, डॉ पुनीत चौधरी, डॉ राजेश कुमार, डॉ विक्रम एवं धर्मेन्द्र कुमार सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News