Bahraich News: 20 लाख रुपए की 4 किलो 50 ग्राम चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Bahraich News: रुपईडीहा पुलिस भारत नेपाल सीमा पर आने और जाने वाले लोगों की चेकिंग कर रही थी तभी एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया, जिसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 4 किलो 50 ग्राम चरस बरामद हुई।;

Update:2025-02-15 15:05 IST

20 लाख रुपए की 4 किलो चरस के साथ दो तस्कर हुए गिरफ्तार   (photo: social media )

Bahraich News: बहराइच जनपद के भारत नेपाल सीमा के रुपईडीहा थाना क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा के पास आज दो तस्करों को पकड़ा गया है। जिनके पास से 4 किलो 50 ग्राम चरस बरामद की गई है। पुलिस ने दोनों चरस तस्करों के खिलाफ मादक द्रव्यों की तस्करी (NDPS) एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है। बरामद की गई चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 20 लाख रुपए बताई जा रही है।

आज जब बहराइच जनपद की रुपईडीहा पुलिस भारत नेपाल सीमा पर आने और जाने वाले लोगों की चेकिंग कर रही थी तभी एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया, जिसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 4 किलो 50 ग्राम चरस बरामद हुई। जिस पर पुलिस द्वारा दोनों को थाने लाया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह द्वारा चरस को चीज कर दिया गया है। आपको बता दें कि इस समय एसपी बहराइच रामनयन सिंह के निर्देश पर रुपईडीहा कस्बे में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में चेकिंग लगातार जारी है।

4 किलो 50 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार

पकड़े गए आरोपियों में बहराइच जनपद के देहात कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर जोत हटीला के रहने वाले मोहम्मद हनीफ पुत्र मोहम्मद हसन और रुपईडीहा थाना क्षेत्र करीम गांव के रहने वाले हवलदार खान पुत्र अमीन खान को 4 किलो 50 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इन दोनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि बरामद की गई चरस की कीमत 20 लाख रुपए है।

Tags:    

Similar News