Bahraich News: बहराइच में भीषण सड़क हादसा, एक की मौत सात गंभीर रूप से घायल
Bahraich News: टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार सभी आठ लोग लहूलुहान हो गए, जिसमें से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गई।;
Bahraich News: बहराइच जिले में कोहरे के चलते होने वाले हादसों में काफी बढ़ोतरी हुई है। ताजा मामला बहराइच जनपद के मटेरा थाना क्षेत्र के शंकरपुर मार्ग का है जहां पर एक अनियंत्रित कार रेलवे पटरी के गटर से टकरा गई जिससे कार में सवार सभी आठ लोगों को भीषण चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति की मौत मौके पर हो गई अन्य सभी सात लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए बहराइच के मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां पर उनमें से पांच लोगों की स्थिति काफी गंभीर थी, जिसको देखते हुए डॉक्टरों ने पांचों घायलों को लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है। शेष बचे दो घायलों का इलाज बहराइच के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बहराइच जनपद के मटेरा थाना क्षेत्र के शंकरपुर मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया दरअसल एक हुडंई ईओन कार में ड्राइवर समेत आठ लोग सवार थे और मटेरा शंकरपुर मार्ग पर जा रहे थे। कोहरा घना होने के कारण ठीक से दिखाई ना देने के कारण तेज रफ्तार कार रेलवे पटरी के गाटर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार सभी आठ लोग लहूलुहान हो गए, जिसमें से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गई। उस व्यक्ति का नाम मुनेश्वर मिश्रा उम्र 80 वर्ष निवासी ग्राम एक घरवा थाना फखरपुर बताया जा रहा है।
कार में कुल 8 लोग सवार
आपको बता दें की ड्राइवर समेत कार में कुल 8 लोग सवार थे। जिसमें ड्राइवर को छोड़कर बाकी सभी लोग एक ही परिवार के थे। घायलों में दो महिलाएं दो बच्चे और एक पुरुष जिनकी स्थिति ज्यादा गंभीर थी उनको लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। बाकी बचे दो घायलों का इलाज बहराइच के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।