Bahraich News: शिव बारात में बच्चों को बुलाने गई थी महिला, पुलिस के सामने ही पति ने दांतों से काटी पत्नी की नाक
Bahraich News: पति ने महिला को पुलिस के सामने ही लात घूसों से पहले तो खूब मारा और उसके बाद अपने दातों से उसकी नाक काट ली।;
पति ने दांतों से काटी पत्नी की नाक (photo: social media )
Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद से एक अजीबोगरीब घटना निकलकर सामने आ रही है। दरअसल बहराइच जनपद के कैसरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले एक गांव में एक पति ने अपनी पत्नी की नाक अपने दांतों से काट कर अलग कर दी। जिस समय महिला की नाक उसके पति ने काटी उस समय भारी पुलिस बल जुलूस में मौजूद था लेकिन पति ने महिला को पुलिस के सामने ही लात घूसों से पहले तो खूब मारा और उसके बाद अपने दातों से उसकी नाक काट ली। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद पति ने अपनी पत्नी को छोड़ा। घायल पत्नी को एंबुलेंस की मदद से बहराइच के मेडिकल कॉलेज भेजा गया जहां उसका इलाज चल रहा है।
बहराइच जनपद के कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले देवलखा चौराहे पर शिव बारात निकल रही थी। जिसमें देवलखा गांव के रहने वाले संदीप कुमार के घर से उनके बच्चे भी शिव बारात देखने के लिए आए थे। बच्चे भीड़ में थे और बच्चों को घर के लिए बुलाने गई संदीप कुमार की पत्नी सरोज कुमारी ने बच्चों को बुलाने की नीयत से जुलूस में पहुंच गई और बच्चों को अपने साथ बुलाने लगी। जिस पर उसका पति संदीप भी वहां पहुंच गया और अचानक अपनी पत्नी सरोज कुमारी से हाथापाई करने लगा। इसी बीच संदीप कुमार ने अपनी पत्नी सरोज कुमारी की नाक अपने दांतों से चबा डाली जिससे सरोज कुमारी की नाक उसके चेहरे से अलग हो गई।
जुलूस में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात
क्योंकि इस जुलूस में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात था। पुलिस बल ने किसी तरह संदीप कुमार के चंगुल से उसकी पत्नी सरोज कुमारी को छुड़ाया और एंबुलेंस बुलाकर उसे इलाज के लिए बहराइच के मेडिकल कॉलेज भेजा। बहराइच के मेडिकल कॉलेज में घायल सरोज कुमारी का इलाज किया जा रहा है। घायल महिला ने अभी तक अपने पति के खिलाफ तहरीर नहीं दी है। पुलिस का कहना है कि अगर तहरीर मिलती है तो कार्यवाही की जाएगी।