Bahraich News: इन्दिरा उद्यान में 09 फरवरी को राज्यमंत्री उद्यान दिनेश प्रताप सिंह होंगे मुख्य अतिथि

Bahraich News: दिनेश चौधरी ने बताया कि राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात, उत्तर प्रदेश सरकार दिनेश प्रताप सिंह विचार गोष्ठी के मुख्य अतिथि होंगे।;

Update:2025-02-07 21:51 IST

इन्दिरा उद्यान में 09 फरवरी को राज्यमंत्री उद्यान दिनेश प्रताप सिंह होंगे मुख्य अतिथि (Photo- Social Media)

Bahraich News: बहराइच जिला उद्यान अधिकारी दिनेश चौधरी ने बताया कि 09 फरवरी 2025 को राजकीय इन्दिरा उद्यान, बहराइच में पूर्वान्ह 10ः00 बजे से भारत-नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमावर्ती जनपदों में फल, शाकभाजी, औषधीय एवं पुष्पीय फसलों के उत्पादन, सम्बर्द्धन एवं विपणन विषयक विचार गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। दिनेश चौधरी ने बताया कि राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात, उत्तर प्रदेश सरकार दिनेश प्रताप सिंह विचार गोष्ठी के मुख्य अतिथि होंगे।

गोष्ठी में जनपद बहराइच सहित बलरामपुर, लखीमपुरखीरी, महराजगंज, पीलीभीत, सिद्धार्थनगर एवं श्रावस्ती के सैकड़ों कृषक, विपणनकर्ता तथा उद्यान विभाग व अन्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।

विशेषज्ञों के द्वारा व्याख्यान दिया जायेगा

जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि औद्यानिक खेती में आ रही समस्याओं के निदान, गुणवत्तावृद्धि, उत्पादन में वृद्धि के उद्देश्य से आयोजित गोष्ठी में उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय, आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज-अयोध्या, सीमैप, लखनऊ, सी.आई.एस.एच. रहमानखेड़ा, लखनऊ एवं एन.बी.आर.आई., लखनऊ के विषय विशेषज्ञों के द्वारा व्याख्यान दिया जायेगा।

दिनेश चौधरी ने किसानों से की अपील

दिनेश चौधरी ने कृषकों से अपील की है कि गोष्ठी में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर फल, शाकभाजी, औषधीय एवं पुष्पीय फसलों के उत्पादन, सम्बर्द्धन एवं विपणन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर लाभान्वित हों और उत्कृष्ट कृषि से अपने आय में वृद्धि करें।

Tags:    

Similar News