Bahraich News: बहराइच में कुत्तों का आतंक, बालिका पर किया कुत्तों ने हमला
Bahraich News: बहराइच के राम गांव थाना क्षेत्र के जब्दी गांव की रहने वाली 10 वर्षीय मासूम बालिका साकिया आज सुबह स्कूल जा रही थी की तभी गांव में आतंक मचा रखे आवारा कुत्तों ने अचानक साकिया के ऊपर हमला बोल दिया ।;
बालिका पर किया कुत्तों ने हमला (Photo- Social Media)
Bahraich News: बहराइच जनपद के राम गांव थाना क्षेत्र में इस समय आवारा कुत्तों का आतंक जारी है। आए दिन यह आवारा कुत्ते किसी न किसी को अपना शिकार बना लेते हैं। ताजा मामला बहराइच जनपद के राम गांव थाना क्षेत्र के जब्दी गांव का है जहां की रहने वाली एक 10 साल की मासूम बच्ची को कुत्तों ने नोच डाला। स्थानीय लोगों ने किसी तरह घायल बच्ची को बचाया और कुत्तों को भगाया। कुत्तों को भगाने के बाद परिजनों को सूचना दी गई परिजन मौके पर पहुंचे और घायल बच्ची को इलाज के लिए बहराइच के मेडिकल कॉलेज ले गए।
दरअसल, जनपद बहराइच के राम गांव थाना क्षेत्र के जब्दी गांव की रहने वाली 10 वर्षीय मासूम बालिका साकिया आज सुबह स्कूल जा रही थी की तभी गांव में आतंक मचा रखे आवारा कुत्तों ने अचानक साकिया के ऊपर हमला बोल दिया । कुत्तों के द्वारा किए गए इस तरह अचानक हमले से साथिया बुरी तरह डर गई और रोने लगी इतनी देर में कुत्तों ने साकिया को बुरी तरह नोच डाला।
बालिका को इलाज के लिए बहराइच मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती
वहां पर मौजूद स्थानीय लोगों द्वारा कुत्तों को लाठी डंडे से मार कर भगाया गया और बालिका को बाहर निकाला गया। ग्रामीणों द्वारा बालिका के परिजनों को सूचना दी गई बालिका के परिजन दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे और घायल साकिया को इलाज के लिए बहराइच के मेडिकल कॉलेज ले गए।
मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों द्वारा 10 वर्षीय मासूम बालिका साकिया को अस्पताल में भर्ती किया गया और उसका इलाज किया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने बताया कि बालिका अब खतरे से बाहर है उसे एंटी रेबीज के इंजेक्शन दिए जा चुके हैं।