Bahraich News: सड़क हादसे में साइकिल सवार की हुई मौत, बाइक ने मारी टक्कर
Bahraich News: साइकिल सवार बुजुर्ग को इलाज के लिए बहराइच के मेडिकल कॉलेज लाया गया , जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।;
सड़क हादसे में साइकिल सवार की हुई मौत (photo: social media )
Bahraich News: बहराइच जनपद के हुजूरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव के रहने वाले एक व्यक्ति को तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने जोरदार ठोकर मार दी, जिससे साइकिल सवार बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए बहराइच के मेडिकल कॉलेज लाया गया , जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बहराइच जनपद के हुजूरपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव के रहने वाले 58 वर्षीय सेवक राम साइकिल से भंगहा मोड़ की तरफ जा रहे थे कि तभी बहराइच की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उनको ठोकर मार दी, जिससे सेवक राम के सिर में गंभीर चोटें आई और वह घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने सेवक राम के परिजनों को सूचना दी और परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों ने एंबुलेंस की मदद से गंभीर रूप से घायल सेवक राम को बहराइच के मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने सेवक राम को भर्ती कर उनका उपचार शुरू कर दिया लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से उनकी स्थिति में सुधार नहीं आया और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने ठोकर मार दी
यह हादसा बहराइच जनपद के हुजूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भंगहा मोड़ के पास हुआ है। मृतक के बेटे पेशकार ने बताया कि पिताजी किसी काम से भंगहा मोड़ से खैरी जा रहे थे कि तभी उधर से आ रही एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने इनको ठोकर मार दी जिससे यह गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बहराइच भेज दिया है। बहराइच के देहात कोतवाली स्थित पोस्टमार्टम हाउस में मृतक सेवक राम के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।