Bahraich: दो टप्पेबाजों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मोबाइल छीनकर हो जाते थे उड़नछू

Bahraich: देहात कोतवाली पुलिस ने इन दोनों शातिर टप्पेबाजों को गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों के पास से भारी मात्रा में मोबाइल बरामद हुए हैं।;

Update:2025-02-26 15:51 IST

bahraich news

Bahraich News: बहराइच पुलिस ने दो टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया है जो राह चलते लोगों के हाथ से मोबाइल छीन कर उड़न छू हो जाते थे पकड़े गए दोनों टप्पेबाज गिलौला थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। बहराइच की देहात कोतवाली पुलिस द्वारा इन दोनों को गिरफ्तार किया गया है। बहराइच जनपद के बगल जिले श्रावस्ती के गिलौला के रहने वाले सूरज और टिकरी गांव का रहने वाला बच्चन यह दोनों काफी दिनों से टप्पेबाजी का काम कर रहे थे। लेकिन पुलिस के चंगुल से बच निकलते थे।

इस बार देहात कोतवाली पुलिस ने इन दोनों शातिर टप्पेबाजों को गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों के पास से भारी मात्रा में मोबाइल बरामद हुए हैं। साथ ही इन दोनों अभियुक्तों के पास से एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है जिससे यह घटना को अंजाम देते थे। यह दोनों टप्पेबाज इतने शातिर थे की पलक झपकते ही राह चलते लोगों के हाथ से मोबाइल छीन कर मोटरसाइकिल से तुरंत फरार हो जाते थे। जब तक लोगों को पता चल पाता कि उनका मोबाइल छीन गया है उससे पहले यह दोनों घटना को अंजाम देकर रफू चक्कर हो जाते थे।

बहराइच की पुलिस काफी दिनों से इन दोनों की तलाश कर रही थी लेकिन यह दोनों काफी शातिर थे पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहे थे। लेकिन इस बार मुखबिर की सूचना पर देहात कोतवाली पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए इन दोनों को मोबाइल छीनने की योजना बनाते समय देहात कोतवाली क्षेत्र से गिरफ्तार किया है बताया जा रहा है कि यह दोनों अभियुक्त आपस में रिश्तेदार भी हैं।

Tags:    

Similar News