Bahraich News: तिलकोत्सव में बुलावा न देने पर रिश्तेदारों ने किया तांडव, दो घायल

Bahraich News: रानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव गोबरहा के रहने वाले संदीप चौहान के यहां तिलक का कार्यक्रम था लड़की वाले तिलक लेकर आए थे।;

Update:2025-02-26 15:59 IST

bahraich news

Bahraich News: बहराइच जनपद के रानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले एक गांव में अजीबोगरीब मामला निकलकर सामने आया है। यहां पर एक व्यक्ति के यहां तिलकोत्सव कार्यक्रम था जिसमें लड़के वालों की तरफ से कुछ लोगों को तिलक में नहीं बुलाया गया था। जिसके चलते वे लोग नाराज हो गए और तिलक लेकर आए लोगों पर हमला बोल दिया जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज के लिए बहराइच के मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती कर उनका उपचार शुरू कर दिया है।

बहराइच जनपद के रानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव गोबरहा के रहने वाले संदीप चौहान के यहां तिलक का कार्यक्रम था लड़की वाले तिलक लेकर आए थे। तिलक चढ़ाया जा रहा था। इसी बीच संदीप चौहान के कुछ रिश्तेदार जिनको तिलक में बुलावा नहीं दिया गया था वे लोग पहुंच गए और तिलकोत्सव में बवाल मचाने लगे जिसका विरोध करने पर लड़की पक्ष के दो लोगों को इन दबंग रिश्तेदारों ने पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया।

तिलक में ना बुलाए जाने से नाराज रिश्तेदारों ने तिलकोत्सव में पहुंचकर वहां बाधा उत्पन्न की और दंगा काटने लगे तो लड़की पक्ष के कुछ लोगों ने समझाने का प्रयास किया जिस पर नाराज होकर इन दबंग लोगों ने लड़की पक्ष के दो लोगों को पीट-पीट कर लहूलुहान कर दिया। कार्यक्रम करता संदीप चौहान के घर में कार्यक्रम हो रहा था इसी दौरान बवाल हो गया। संदीप चौहान घायल रिश्तेदारों को लेकर बहराइच की मेडिकल कॉलेज पहुंचे और वहां उन्हें इलाज के लिए भर्ती किया। अब बहराइच के मेडिकल कॉलेज में दोनों घायलों का इलाज डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News