Bahraich News: डेढ़ करोड़ की चरस के साथ एक तस्कर हुआ गिरफ्तार

Bahraich News: बरामद चरस को सीज करते हुए आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थों की तस्करी की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के लिए रवाना किया गया ।

Update:2024-12-30 13:26 IST

डेढ़ करोड़ की चरस के साथ एक तस्कर हुआ गिरफ्तार   (photo: social media ) 

Bahraich News: बहराइच के भारत नेपाल सीमा स्थित रुपईडीहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत SSB और रूपईडीहा पुलिस की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के पास से 6 किलोग्राम चरस बरामद की है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रही है। पकड़े गए तस्कर ने अपना नाम ज्ञानमान हरिजन बताया है जो नेपाल राष्ट्र का रहने वाला है आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए न्यायालय के लिए रवाना किया गया है।

पकड़े गए आरोपी तस्कर ने बताया कि यह चरस नेपालगंज के जानकी गांव से लंगड़ा और महेश नाम के व्यक्ति से इसने प्राप्त की थी और उसे यह चरस बहराइच के बाबागंज कस्बे में एक किराना व्यवसाई विष्णु शाह को देनी थी।

अन्य आरोपियों तक पहुंचने में लगी पुलिस

दरअसल , कल जब पुलिस और SSB की संयुक्त टीम चेकिंग कर रही थी तभी एक संदिग्ध व्यक्ति उधर से आता हुआ दिखाई दिया, जब उस व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके पास से 6 किलो चरस बरामद की गई। बरामद चरस को सीज करते हुए आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थों की तस्करी की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आज उसे न्यायालय के लिए रवाना किया जा रहा है। पुलिस इस आरोपी के द्वारा प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर अन्य आरोपियों तक पहुंचने में लगी हुई है। जल्द ही कुछ नए खुलासे करने की बात पुलिस द्वारा की गई है।

Tags:    

Similar News