Bahraich News: शौच के लिए गया किशोर हुआ लापता, दोपहर बाद मिली लाश
Bahraich News: लव कुश नहीं लौटा तो परिजनों को कुछ शक हुआ और वह उसकी खोज में निकल पड़े दोपहर तक खोजने के बाद दोपहर बाद लव कुश का शव घर से कुछ ही दूरी पर सरसों के खेत में पड़ा मिला।;
शौच के लिए गया किशोर हुआ लापता, दोपहर बाद मिली लाश (Photo- Social Media)
Bahraich News: बहराइच जनपद के जरवल रोड थाना अंतर्गत आने वाले एक गांव में आज सुबह शौच के लिए एक 15 वर्षीय किशोर खेत में गया हुआ था लेकिन जब वह दोपहर तक लौट कर नहीं आया तो उसके परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। काफी देर तक तलाशने के बाद परिजनों को किशोर का शव पड़ोस के ही खेत में पड़ा मिला। मृतक किशोर का सब देखते ही परिजनों में हड़कंप मच गया और चारों ओर सनसनी फैल गई। मृतक किशोर के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
घर से कुछ ही दूरी पर मिला लव कुश का शव
बहराइच जिले के जरवल रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तपेसिपाह ग्राम पंचायत के गुलाम पुरवा के रहने वाले लवकुश यादव पुत्र धनीराम यादव जिनकी उम्र 15 साल थी आज सुबह शौच करने के लिए अपने खेत की तरफ गए थे लेकिन काफी देर बीत जाने के बाद भी जब लव कुश नहीं लौटा तो परिजनों को कुछ शक हुआ और वह उसकी खोज में निकल पड़े दोपहर तक खोजने के बाद दोपहर बाद लव कुश का शव घर से कुछ ही दूरी पर सरसों के खेत में पड़ा मिला शव को देखते ही परिजनों में हड़कंप मच गया।
देखते ही देखते लव कुश की मौत की खबर पूरे गांव में आज की तरह फैल गई और चारों ओर सनसनी फैल गई घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने बताया
घटना की सूचना पाकर जरवल रोड थाना प्रभारी बृजराज प्रसाद और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। फॉरेंसिक टीम ने कुछ नमूने वहां से संग्रहित किया। थाना प्रभारी बृजराज प्रसाद ने बताया कि अभी जब तक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक सही कारणों का पता नहीं चल सकेगा। वैसे किशोर के जहर खाने की बात सामने आ रही है।