Bahraich News: अनियंत्रित ट्रेलर चौकी में घुसा, पुलिस कर्मियों की बाल बाल बची जान

Bahraich News: तेज रफ्तार होने के कारण ट्रेलर अनियंत्रित होकर फूस के बने जालिम नगर चौकी के मढैया में घुस गया जिससे मढैया रूपी चौकी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई ।

Update:2025-01-03 12:00 IST

अनियंत्रित ट्रेलर चौकी में घुसा  (photo: social media )

Bahraich News: बहराइच जनपद के नानपारा लखीमपुर मार्ग पर स्थित जालिम नगर चौकी में देर रात एक अनियंत्रित ट्रेलर घुस गया, जिसके चलते चौकी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में ट्रेलर चालक और फॉलोअर को हल्की छोटे आई हैं, लेकिन किसी भी पुलिसकर्मी की घायल होने की कोई सूचना नहीं है।

यह हादसा देर रात 12:30 बजे उसे वक्त हुआ जब एक ट्रेलर लखीमपुर जिले की ओर से नानपारा की ओर आ रहा था। उस ट्रक का रजिस्ट्रेशन नंबर AR55 AC0628 है। इस ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी। तेज रफ्तार होने के कारण ट्रेलर अनियंत्रित होकर फूस के बने जालिम नगर चौकी के मढैया में घुस गया जिससे मढैया रूपी चौकी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई । चौकी के पास खड़ी दो मोटरसाइकिलें ट्रेलर के नीचे दब गई। वहीं दो बैरियर, 7 प्लास्टिक की कुर्सी, मेस में खाना बनाने वाले बर्तन इत्यादि सभी टूट गए। ट्रेलर चालक का नाम विक्की बताया जा रहा है, जो मुरादाबाद का रहने वाला है और ट्रेलर के साथ में जो खलासी है उसका नाम अंकुर है। दोनों को हल्की-फुल्की छोटे आई हैं। पास में ही पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगी थी लेकिन गनीमत यह रही कि किसी पुलिसकर्मी को कोई चोट नहीं आई है।

ड्राइवर को नींद आने के कारण हुआ हादसा

चौकी इंचार्ज जालिम नगर दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि ड्राइवर को नींद आने के कारण यह हादसा हुआ है लेकिन आवास और रात्रि में ग्रस्त होने के चलते पुलिसकर्मी बच गए हैं उनको चोट नहीं आई है। आपको बता दें की जालिम नगर चौकी का पक्का आवास बना है लेकिन चौकी अभी भी पूछ के मढैया में संचालित हो रही है।

Tags:    

Similar News