21 पुराने उसरी चट्टी कांड में आज बाहुबली बृजेश सिंह की पेशी, मुख्तार अंसारी पर जानलेवा हमले का आरोप
Ghazipur News : इस केस में विधायक मुख्तार अंसारी वादी हैं, जबकि बृजेश सिंह के ऊपर आरोप लगे हैं। फिलहाल, मुख्तार बांदा जेल में बंद हैं, जबकि बृजेश सिंह जमानत पर बाहर आए हैं।
Ghazipur News : बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के ऊपर 21 साल पहले हुए जानलेवा हमले में बाहुबली बृजेश सिंह (Bahubali Brijesh Singh) की पेशी गाजीपुर के एमपी-एमएलए कोर्ट (MP-MLA Court) में आज होने जा रही है। बृजेश सिंह की पेशी को लेकर सदर सीओ ने पुख्ता सुरक्षा-व्यवस्था की है। एमपी-एमएलए कोर्ट परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
आपको बता दें, इस केस में विधायक मुख्तार अंसारी वादी हैं, जबकि बृजेश सिंह के ऊपर आरोप लगे हैं। फिलहाल, मुख्तार अंसारी अभी बांदा जेल में बंद हैं। जबकि, बृजेश सिंह उर्फ अरुण सिंह हाल ही में जमानत पर बाहर आए हैं।
16 अगस्त को भी हुई थी पेशी
इससे पहले, मुख्तार अंसारी के 'जानी दुश्मन' बृजेश सिंह की 16 अगस्त को गाजीपुर के एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी हुई थी। लेकिन उस समय जज के अवकाश पर रहने के कारण सुनवाई नहीं हो पाई थी। तत्पश्चात सुनवाई के लिए अगली तारीख 29 अगस्त मुकर्रर किया गया था ।
2001 में मुख्तार अंसारी पर उसरी चट्टी में हुआ था हमला
बता दें, कि बाहुबली मऊ विधायक मुख्तार अंसारी और उनके काफिले पर उनके गृह क्षेत्र उसरी चट्टी में फिल्मी अंदाज में हमला हुआ था। इस हमले में मुख्तार अंसारी के निजी गनर समेत दो लोगों की मौत हुई थी। ये गैंगवार उस समय हुआ था, जब मुख्तार अंसारी अपने काफिले के साथ अपने विधानसभा क्षेत्र मऊ जा रहे थे। तब कुछ लोगों ने मुख्तार अंसारी के काफिले को ट्रक द्वारा रोक लिया था और काफिले पर अंधाधुंध फायरिंग की थी। दोनों तरफ से फायरिंग हुई थी। जिसमें मुख्तार अंसारी के गनर समेत दो लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद मुख्तार अंसारी ने बृजेश सिंह, त्रिभुवन सिंह पर मुकदमा दर्ज कराया था।