Banda News: एएसपी शिवराज बोले- नौकरी से रिटायर हुए हैं पुलिस पेंशनर, सेवा से नहीं, जारी रखें योगदान
Banda News: राजकीय महिला डिग्री कालेज में मिशन शक्ति अभियान आगे बढ़ाते हुए अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने छात्राओं को सरकार की सुरक्षा और सशक्तिकरण योजनाओं से अवगत कराया।
Banda News: अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज मौका ए वारदात जाने और बाइट देने के साथ ही विभागीय व सरकारी गतिविधियों को आगे बढ़ाने सबसे आगे नजर आते हैं। सोमवार को भी यही दिखा। उन्होंने अपराधिक मामलों का ब्यौरा साझा करने के साथ ही जहां पुलिस पेंशनरों से मुखातिब हुए। उनकी दिक्कतें जानीं और निराकरण का भरोसा दिया, वहीं राजकीय महिला डिग्री कालेज में मिशन शक्ति अभियान बखूबी आगे बढ़ाया। छात्राओं को सामान्य और साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया।
पेंशनरों की बैठक कर दिया दिक्कतों के समाधान का भरोसा
पुलिस लाइन सभागार में विभागीय पेंशनरों से मुखातिब हुए अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने कहा, पेंशनर नौकरी से रिटायर हुए हैं, सेवा से नहीं। कानून व्यवस्था बेहतर बनाए रखने में उन्हें अपना योगदान जारी रखना चाहिए। उनकी दिक्कतों का समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। इस दौरान सीओ सिटी आरपी सिंह और आरआई वेदमणि मिश्र आदि उपस्थित रहे।
छात्राओं को बताए महिला और साइबर अपराधों से बचाव के तरीके
उधर, राजकीय महिला डिग्री कालेज में मिशन शक्ति अभियान आगे बढ़ाते हुए अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने छात्राओं को सरकार की सुरक्षा और सशक्तिकरण योजनाओं से अवगत कराया। महिला अपराधों के साथ ही साइबर क्राइम से वाकिफ कराकर बचाव के तरीके बताए। निबंध प्रतियोगिता विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस दौरान डिग्री कालेज प्राचार्य डा. दीपाली गुप्ता समेत तमाम स्टाफ भी मौजूद रहा।
पुलिस ने चेक किए बैंक और एटीम, जांचे परखे सुरक्षा उपकरण
इस बीच पुलिस ने जिले भर में विशेष बैंक चेकिंग अभियान चलाया। मकसद लूट, छिनैती, चोरी और टप्पेबाजी आदि अपराधों में नियंत्रण बताया गया। बैंकों और एटीएम में सुरक्षा उपकरण जांचे परखे गए और अग्निशमन यंत्रों का भी बारीक मुआयना हुआ। सुरक्षा गार्डों को जरूरी निर्देश दिए गए। वाहन पार्किंग में खड़े कराने और सख्ती से चेकिंग की हिदायत दी गई।