Banda news: पोर्टेबल स्क्रिपलर सिंचाई पद्धति से रूबरू हुए CDO, बोले- तकनीकी रूप से दक्ष बनाए जाएं लाभार्थी किसान

Banda news: गाइडलाइन के उलंघन पर कार्रवाई होगी। इस बीच लाभार्थी किसान तिवारी ने बताया, पोर्टेबल स्क्रिपलर सिंचाई पद्धति से 2 हैक्टेयर रकबा सींचा गया। पानी की बचत हुई है।

Report :  Om Tiwari
Update:2024-12-12 18:42 IST

पोर्टेबल स्क्रिपलर सिंचाई पद्धति से रूबरू हुए CDO, बोले- तकनीकी रूप से दक्ष बनाए जाएं लाभार्थी किसान (newstrack)

Banda News: मुख्य विकास अधिकारी वेदप्रकाश मौर्य ने गुरुवार को गुरेह गांव जाकर ड्राप मोर क्राप माइक्रो इरीगेशन अंतर्गत पोर्टेबल स्क्रिपलर सिंचाई पद्धति का जायजा लिया। लाभार्थी किसान दिनेश तिवारी से संचालन देखा और जाना। अधीनस्थों को जरूरी निर्देश दिए। मौर्य ने कहा, योजना का अधिकाधिक प्रचार प्रसार कर ज्यादा से ज्यादा किसानों को लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जाए। लाभार्थी किसानों को तकनीकी रूप से दक्ष बनाया जाए।

लाभार्थी बोला- बचा पानी, रुकी बर्बादी, घटी लागत और बढ़ गया उत्पादन

मुख्य विकास अधिकारी मौर्या ने कहा, ड्राप मोर क्राप माइक्रो इरीगेशन योजना का क्रियान्वयन विभागीय गाइडलाइन से किया जाए। गाइडलाइन के उलंघन पर कार्रवाई होगी। इस बीच लाभार्थी किसान तिवारी ने बताया, पोर्टेबल स्क्रिपलर सिंचाई पद्धति से 2 हैक्टेयर रकबा सींचा गया। पानी की बचत हुई है। बर्बादी रुकी है। लागत घटी है। उत्पादन बढ़ा है। यह सिंचाई पद्धति हर किसान को अपनाने की जरूरत है।

लाभ के लिए आनलाइन पंजीकरण जरूरी, योजना में 65 से 90 फीसद तक अनुदान

मुख्य विकास अधिकारी के साथ मौजूद जिला उद्यान अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया, योजना का लाभ लेने के लिए आनलाइन पंजीकरण जरूरी है। पंजीकरण के लिए खसरा, खतौनी, पासबुक और आधारकार्ड की प्रति तथा पंजीकरण कर्ता की फोटो सम्मिट होती है। पंजीकरण के बाद 65 से 90 फीसद तक अनुदान की व्यवस्था है। लाभार्थी का धनराशि अंश विभाग के खाते में आने के साथ ही लाभ मिलने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है। सारी प्रक्रिया आनलाइन है और 'पहले आओ, पहले पाओ' नीति पर है। इस दौरान उद्यान निरीक्षक अरुण कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News