Bareilly News: भाभी के साथ दवाई लेने जा रही युवती को दूसरे समुदाय का युवक बहाने से ले गया अपने साथ, मुकदमा दर्ज
Bareilly News: भाभी के साथ क्लिनिक पर दवाई लेने जा रही युवती को दूसरे समुदाय का बाइक सवार युवक बहला फुसलाकर जबरन अपने साथ ले गया,युवती के भाई ने आरोपी युवक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है।;
युवती को दूसरे समुदाय का युवक बहाने से ले गया अपने साथ, मुकदमा दर्ज (Photo- Social Media)
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली से एक मामला सामने आया है जहां भाभी के साथ क्लिनिक पर दवाई लेने जा रही युवती को दूसरे समुदाय का बाइक सवार युवक बहला फुसलाकर जबरन अपने साथ ले गया, मामले की जानकारी मिलते ही युवती के भाई ने आरोपी युवक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर युवती और आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है ।
साहिल बहला फुसलाकर युवती को ले गया अपने साथ
थाना भोजीपुरा क्षेत्र की रहने वाले युवक ने बताया कि उसकी बहन पत्नी के साथ क्लिनिक पर दवाई लेने के लिए जा रही थी जैसे ही वो लोग घर से कुछ दूर पहुचे तभी बाइक सवार साहिल आया और उसकी बहन को जबरन अपनी बाइक पर बैठाकर यह कहकर ले गया कि वो उसको मेडिकल स्टोर पर छोड़ देगा। उसने आरोप लगाया कि शाहिल बहला फुसलाकर कर उसकी बहन को अपने साथ ले गया ।
आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
युवती के भाई ने आरोपी युवक के खिलाफ थाना भोजीपुरा में शिकायत दर्ज कराई है । प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा ने बताया कि युवती के परिजनों की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । युवती और आरोपी युवक को तलाश करने के लिए टीम बना दी गई है जल्द ही दोनों को बरामद कर लिया जाएगा ।