Bareilly News: दिल्ली हाईवे पर टाइल्स भरा ट्रक ई-रिक्शा पर पलटा, एक व्यक्ति की मौत, तीन गंभीर घायल,मचा कोहराम

Bareilly News: हाईवे पर टाइल्स भरा ट्रक ई-रिक्शा पर पलटा जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ,राहगीरों ने भागकर नीचे दबे लोगो को बचाया और घटना की सूचना पुलिस को दी;

Report :  Sunny Goswami
Update:2025-04-05 18:12 IST

Bareilly News

Bareilly News: दिल्ली हाईवे पर टाइल्स भरा ट्रक ई-रिक्शा पर पलटा जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ,राहगीरों ने भागकर नीचे दबे लोगो को बचाया और घटना की सूचना पुलिस को दी ,सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज मृतक के परिजनों को मौत की सूचना दी ।मौत की सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है ।

थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हुआ है। गांव पट्टी के समीप दिल्ली हाईवे पर टाइल्स से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा पर पलट गया।इसमें ई-रिक्शा सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद हाईवे पर काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही।

जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर करीब सवा तीन बजे टाइल्स से भरा ट्रक बरेली की तरफ जा रहा था। गांव पट्टी के समीप ई-रिक्शा को बचाने के फेर में ट्रक उसी पर पलट गया।ई-रिक्शा समेत उसमें सवार चार लोग टाइल्स के नीचे दब गए। हादसा देख आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े। पुलिस को सूचना दी। राहगीर भी रुक गए।

मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने टाइल्स हटवाकर चारों लोगों को बाहर निकाला। इनमें से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।

तीन घायलों को गंभीर अवस्था में अस्पताल भिजवाया गया है। मृतक समेत घायलों की पहचान नहीं हो सकी है। वहीं, हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है। पुलिस ने ट्रक और टाइल्स हटवाकर यातायात सुचारू कराया।

Tags:    

Similar News