Bareilly News: मीरगंज मे हुआ सपा का होली मिलन कार्यक्रम, हिंदू मुस्लिम ने गले मिलकर दी होली की शुभकामनायें
Bareilly News: विधान सभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का होली मिलन समारोह मंगलबार को कस्बे के एक पैलेस में धूमधाम से संपन्न हुआ।;
Bareilly News
Bareilly News: बरेली मीरगंज विधान सभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का होली मिलन समारोह मंगलबार को कस्बे के एक पैलेस में धूमधाम से संपन्न हुआ। जहां हिन्दू एवं मुस्लिम भाईयों ने एक दूसरे के गले मिलकर बधाई और शुभकामनाएं दीं। और गिले शिकबे मिटाए। इस दौरान समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष शिवचरण कश्यप ने कहा कि आगामी पंचायत और विधानसभा चुनाव पार्टी पूरे दमख़म के साथ लड़ेगी.
होली मिलन कार्यक्रम के दौरान आगामी पंचायत चुनाव और विधान सभा चुनाव के तैयारियों की पूरी झलक दिखी।मीरगंज होली मिलन समारोह में पहुंचे सपा बरेली के जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने कहा कि जिस तरह से साइकिल दो पहियों के जरिए किसी भी मुसाफिर को उसके गंतव्य तक पहुंचाती है। वैसे ही समाजवादी पार्टी होली मिलाप के जरिए हिन्दू मुस्लिम एकता की मिशाल कायम करते हैं। जिससे पीडीए काफी मजबूत हुआ है।
और समाजवादी पार्टी आगामी पंचायत और विधान सभा चुनाव पूरे दमखम के साथ लड़ेगी और भारी मतों के साथ पार्टी प्रत्याशी विजयी होंगे।समाजवादी पार्टी के मीरगंज विधानसभा प्रभारी मनोहर सिंह पटेल ने कहा कि आगामी वर्ष 2027 में सपा के मुखिया अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रदेश में प्रजंड जीत हांसिल कर सरकार बनेगी।आने वाले पंचायत और विधानसभा चुनावों मे भी सपा शानदार प्रदर्शन करेंगी.सपा के 119 मीरगंज विधान सभा अध्यक्ष सुरेश गंगवार ने अपने संबोधन में कहा कि अब प्रदेश और देश की जनता भाजपा की नीतियों से पूरी तरह से उब चुकी है और जनता का रूझान पीडीए की ओर है।
जिससे सपा और भी मजबूती के पायदान पर पहुंच चुकी है। निश्चित तौर पर सपा आगामी चुनावों में प्रचंड जीत का परचम लहरायेगी।सपा के होली मिलन समारोह में शामिल होने वालों में प्रमुख रूप से सुरेंद्र सोनकर, अशोक यादव, रणवीर सिंह जाटव, ब्रजेश श्रीवास्तव, सविता, स्मिता यादव, उषा यादव, जितेंद्र मुंडे, अंकित बाल्मीकि, राम सेवक प्रजापति, सैययद फरहान अली, अविनाश मिश्रा, बृजेश आजाद, जितेंद्र सविता, प्रशांत यादव, संजीव कश्यप, जावेद गददी, अम्बरीश यादव, शिवम सक्सेना,सम्राट अनुज मौर्य, मृदुल कांत तिवारी, नन्दराम वर्मा, सिंटू पाठक, प्रेमपाल राजपूत, श्याम लाल मौर्य, मुकेश यादव, राम वहादुर लोधी, तुलाराम वर्मा, कांति देवी वर्मा, राम किशोर राठौर, तोताराम कश्यप, धर्मपाल कश्यप, वीरपाल सागर, प्रताप सागर, भानू कश्यप, चंद्रपाल मौर्य, नावेद खान एड0, तेजपाल सागर समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।