Bareilly News: अलग अलग हादसों में दो लोगों की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Bareilly News: पहला हादसा सीमेंट के गोदाम से काम करने के बाद घर जा रहे युवक को ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे युवक की मौत पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही दूसरा हादसा बाइक सवार ने घर जा रहे युवक को टक्कर मार दी।

Report :  Sunny Goswami
Update:2024-12-25 20:33 IST

Two killed in separate accidents- (Photo- Social Media)

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में अलग - अलग हादसों में दो लोगो की मौत हो गई। पहला हादसा सीमेंट के गोदाम से काम करने के बाद घर जा रहे युवक को ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे युवक की मौत पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही दूसरा हादसा बाइक सवार ने घर जा रहे युवक को टक्कर मार दी जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। कुछ ही देर बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मृतकों के परिजनों को सूचना दी। हादसे के बाद मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है।

तेज रफ़्तार ट्रक ने व्यक्ति को रौंदा, मौत

पहला हादसा कैंट थाना क्षेत्र में हुआ जहां पीपल गोंटियां निवासी 27 वर्षीय ब्रजेश कश्यप बुखारा रोड पर स्थित एक सीमेंट के गोदाम में काम करता था। मंगलवार की शाम वो काम करने के बाद घर आ रहा था तभी तेज रफ़्तार ट्रक ने उसको रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज परिजनों को मौत की सूचना दी। जिसके बाद उसके घर में कोहराम मच गया।

पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे पूर्व सांसद धर्मेन्द्र कश्यप ने बताया कि मृतक गोदाम में काम करके अपने घर का खर्चा चलाता था उसके एक छोटा बेटा है। मौत के बाद उसकी पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है।

बाइक सवार युवक की हुई पहचान

दूसरा हादसा थाना भोजीपुरा क्षेत्र में हुआ जहां मोहम्मदपुर निवासी 30वर्षीय हेमराज पुत्र छोटेलाल मजदूरी करने के बाद मंगलवार की शाम को घर जा रहा था तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से उसको टक्कर मार दी। सीने पर लगी टक्कर से वो गंभीर रूप से घायल हो गया कुछ ही देर बाद उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की मां के अनुसार बाइक सवार युवक की पहचान कुछ लोगों के द्वारा कर ली गई है, पुलिस ने तहरीर लेकार उसके खिलाफ कार्यवाही की बात कही ।

Tags:    

Similar News