Bareilly News: अज्ञात वाहन ने ऑटो को मारी टक्कर, नर्सिंग छात्र की मौत, कई घायल
Bareilly Accident News: मौत की सूचना मिलते ही छात्र के परिजनों मे हड़कंप मच गया और वो रोते बिलखते हुए मौके पर पहुंचे...;
Bareilly News Today Breaking News Auto Accident Nursing Student Death Multiple Injured
Bareilly Accident News: बरेली -उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में एक दर्दनाक सड़क हादसे मे नर्सिंग छात्रा की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ,सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भेज छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और छात्रा की मौत की सूचना उसके परिजनों को दी। मौत की सूचना मिलते ही छात्रा के परिजनों मे हड़कंप मच गया और वो रोते बिलखते हुए मौके पर पहुंचे ।पुलिस ने ऑटो को कब्जे में लेकर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है ।
थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के औंध मोड़ पर सवारी से भरे ऑटो को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी ।टक्कर लगने से ऑटो सड़क के किनारे खाई में जा गिरा और मौके पर चीख पुकार मच गई ।ऑटो मे बैठी नर्सिंग की छात्रा की मौके पर ही हादसे के कुछ देर बाद मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप घायल हो गए।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे मे हुए घायल रामपुर निवासी बाबूराम, सीबीगंज निवासी चद्रसेन,मीरगंज निवासी दिवांशु,और सीबीगंज निवासी डबरलाल को बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया और छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया ।हादसे मे छात्रा की मौत की सूचना मिलते ही छात्रा के परिवार में कोहराम मच गया।
पुलिस ने क्षतिग्रस्त ऑटो को क्रेन की मदद से खाई से निकाला और अपने कब्जे में ले लिया । पुलिस टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है ।