Bareilly News: Holi की खुशी न हो बदरंग, प्राकृतिक रंगों का करें इस्तेमाल, डॉ. विनय कुमार पाल एमओआईसी मीरगंज

Bareilly News: केमिकल युक्त रंगों से आंखों में जलन, त्वचा में खुजली, दाने, रेशेज और अस्थमा जैसे रोगियों को सांस लेने में दिक्कत हो सकती है...;

Update:2025-03-10 13:56 IST

Holi 2025 Kaun Sa Rang Sahi Hota Hai OpinionDr Vinay Kumar Pal MOIC Mirganj Bareilly 

Bareilly News: बरेली 14 मार्च को होली का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा, लेकिन केमिकल युक्त रंगों से त्वचा और स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।मार्केट मे कई तरह के केमिकल रंग बेचे जा रहे है जो आपकी सेहत के लिए काफ़ी नुकशानदायक हो सकते है जिसको लेकर मीरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. विनय कुमार पाल ने जनता से अपील की है कि होली को सुरक्षित और प्राकृतिक रंगों के साथ मनाएं।

मीरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ. विनय कुमार पाल ने कहा कि केमिकल युक्त रंगों से आंखों में जलन, त्वचा में खुजली, दाने, रेशेज और अस्थमा जैसे रोगियों को सांस लेने में दिक्कत हो सकती है। उन्होंने प्राकृतिक रंगों के उपयोग की सलाह दी और कहा कि गुलाल और हर्बल रंगों से होली खेलनी चाहिए।

डॉ. विनय कुमार पाल ने होली खेलते समय कुछ सावधानियां बरतने का सुझाव दिया, जैसे कि त्वचा पर तेल लगाकर रंगों को लगाना और होली खेलने के बाद ताजे पानी से तुरंत धो लेना। डॉक्टर विनय ने समाज के सभी धर्मो एवं संप्रदायों को सुरक्षित और खुशहाल होली एक साथ मनाने के लिए जागरूक किया और कहा कि होली का पर्व सेहतमंद और आनंदमयी बनाना चाहिए। यह पहल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीरगंज द्वारा की गई है, जो स्वस्थ होली मनाने की प्रेरणा देती है।

बता दे हर साल होली के त्योहार पर बाजार में केमिकल रंगो की बाढ़ सी आ जाती है जिसको लगाने से शरीर पर इन्फेक्शन हो जाता है और रंगो मे केमिकल पड़ा होने से शरीर पर खुजली मचना शुरू हो जाती है जिसके चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मीरगंज के चिकित्सा प्रभारी डॉ विनय कुमार पाल ने लोगो से अपील की है कि आने वाले होली के त्योहार पर हर्बल रंग और गुलाल से लोग होली खेले जिससे वो अपने आप और दूसरों को केमिकल रंगो से होने वाले इन्फेक्शन से बच सके ।

Tags:    

Similar News