Bareilly News: दस लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

Bareilly News: पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह स्मैक फरीदपुर थाना क्षेत्र के रमपुरिया गांव के रहने वाले रवि से खरीदता था इसके बाद हाईवे स्थित होटल पर आने जाने वाले ट्रक ड्राइवर को बेचकर मुनाफा कमाता था ।;

Update:2025-03-07 19:52 IST

Bareilly News

Bareilly News: बरेली के थाना फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए स्मैक तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार किया है ।पुलिस ने आरोपी के पास से सौ ग्राम स्मैक बरामद की है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार मे कीमत करीब दस लाख रुपए आकी गई है ।

 थाना फतेहगंज पूर्वी पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी कि तराखास गांव के पास बन रहे पेट्रोल पंप के पास स्मैक तस्कर बैठा हुआ है मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को देख स्मैक तस्कर भागने कोशिश करने लगा पर पुलिस ने उसके भागने से पहले 28 वर्ष के स्मैक तस्कर रामकिशोर को पकड़ लिया ।आरोपी स्मैक तस्कर तराखास गांव का रहने वाला है पुलिस ने उसके पास से स्मैक के अलावा एक मोटरसाइकिल और रेडमी कंपनी का मोबाइल फोन भी बरामद किया है ।

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह स्मैक फरीदपुर थाना क्षेत्र के रमपुरिया गांव के रहने वाले रवि से खरीदता था इसके बाद हाईवे स्थित होटल पर आने जाने वाले ट्रक ड्राइवर को बेचकर मुनाफा कमाता था ।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है ।आरोपी का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड है उसे पर एससी एसटी एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत पहले भी मुकदमे दर्ज है पुलिस ने आरोपी को पकड़कर उसका मेडिकल करवा जेल भेज दिया ।

स्मैक तस्कर को पकड़ने मे यह लोग रहे शामिल 

पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार, उप निरीक्षक राजीव प्रकाश, हेमंत कुमार, हेड कांस्टेबल मोहम्मद इजहार खान, कांस्टेबल दीपक कुमार शामिल रहे

Tags:    

Similar News