Bareilly News: अलग अलग हादसों में तीन लोगों की हुई मौत, आधा दर्जन लोग हुए घायल

Bareilly News: अलग-अलग स्थान पर हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । सभी दुर्घटना तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण हुई;

Update:2025-03-05 19:40 IST

Bareilly News (Image From Social Media)

Bareilly News: बरेली -जिले में अलग-अलग स्थान पर हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । सभी दुर्घटना तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण हुई जिससे पीड़ित परिवारों में मातम सा छा गया।

पहली घटना ट्रक की टक्कर से ई रिक्शा सवार की हुई मौत जानकारी के मुताबिक बीसलपुर मार्ग पर चौकी के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने टायरों से भरे ई रिक्शा को टक्कर मार दी ।इस हादसे में भूता थाना निवासी 35 वर्षीय शकील मिस्त्री गंभीर रूप से घायल हो गए हादसे की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया शकील की मौत से उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है ।

दूसरी घटना थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के झुमका चौराहे के पास एक टेंपो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया और पलट गया इसमें एक ही परिवार के 6 लोग सवार थे जो जिला शाहजहांपुर के कटरा से शादी समारोह से लौट रहे थे ।हादसे में 6 वर्षीय मासूम पल्लवी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य लोग घायल हो गए पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया और बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।हादसे के बाद बच्ची के परिवार वालो का रो रोकर बुरा हाल है ।

तीसरी घटना थाना बहेड़ी क्षेत्र के पचपेड़ा गांव के पास 23 वर्षीय दीपक कुमार अपने भाई रुपेश के साथ घर के बाहर टहल रहे थे तभी एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी हादसे के बाद बाइक चला रहा युवक मौके से फरार हो गया ।परिवार में लोगो ने दीपक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई दीपक तीन भाइयों में सबसे छोटे थे और खेती बाड़ी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे।

Tags:    

Similar News