Bareilly News: अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

Bareilly News: रमेश कश्यप अपने दोस्त के साथ बाइक से भोजीपुरा की तरह जा रहा था ।तभी उसकी बाइक को तेज रफ्तार से आ ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी...;

Update:2025-03-02 13:47 IST

Bareilly News Today Road Accident Unknown Vehicle Hits Bike One Youth Dies

Bareilly News: बरेली में दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। वहीं उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया है। बाइक सवार युवकों को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमे बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बाइक पर बैठा दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मौत की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं गंभीर रूप से घायल युवक की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

जाने पूरा मामला 

आपको बता दें कि थाना भोजीपुरा क्षेत्र में शनिवार देर रात धौराटांडा निवासी रमेश कश्यप अपने दोस्त के साथ बाइक से भोजीपुरा की तरह जा रहा था। तभी अचानक उसकी बाइक को तेज रफ्तार से आ ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में रमेश कश्यप की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर मारने के बाद अज्ञात ट्रक चालक वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया और दूसरे मृतक साथी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

पुलिस ने मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दी तो उसके घर में कोहराम मच गया। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि घायल युवक की भी हालत काफी गंभीर बनी हुई है। राहगीरों ने बताया कि ट्रक इतनी तेज रफ्तार में थी कि हादसे की आवाज सुनकर कई लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन ट्रक चालक वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया। थाना भोजीपुरा पुलिस के अनुसार अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। जल्द ही ट्रक के चालक को पकड़ लिया जाएगा ।

Tags:    

Similar News