Bareilly News: करीब साढ़े ग्यारह किलो डोडा छिलका के साथ दो आरोपी एसओजी व मीरगंज पुलिस ने पकड़कर भेजे जेल
Bareilly News: एसओजी की संयुक्त टीम ने 11 किलो चार सौ ग्राम डोडा छिलका एक मारुति कार से बरामद करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है;
Bareilly News
Bareilly News: मीरगंज थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने 11 किलो चार सौ ग्राम डोडछिलका एक मारुति कार से बरामद करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है, पकडे गए तस्कर कार से डोडा पाउडर की सप्लाई करते थे!पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों तस्कर डोडा बेचने के लिए कार से जा रहे है, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसओजी की टीम ने दोनों तस्करो को डोडा छिलका के साथ पकड़ लिया, पकडे गए दोनों तस्करो को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया.
मीरगंज थाना प्रभारी प्रयाग राज सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक आज शनिवार की दोपहर चार बजे मुखबिर की सूचना पर एसओजी प्रभारी सुनील कुमार शर्मा हेडकंस्टेबिल राहुल कुमार और संजय सिपाही सुनील कुमार ने स्थानीय थाना प्रभारी को बताया कि नशा तस्कर को पकड़ना है कुछ थाने से स्टाफ चाहिए थाने से लभारी चौकी प्रभारी सूरज पाल, कस्बा इंचार्ज यतेन्द्र कुमार सिंह और उपनिरीक्षक हिरेंद्र कुमार के साथ हेडकंस्टेबिल अनुज कुमार सिपाही रजत कुमार व अमित कुमार को भेजा गया और कुलचा मजार से एक सौ मीटर दूरी पर आते एक सफेद रंग की शिफ्ट मारुति कार को रोका और तलाशी लेने पर एक बोरा से 11,400 ग्राम अवैध डोडा छिलका बरामद कर सवार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिन्होंने अपना नाम बाबर अली पुत्र अफसर अली निवासी गांव अटरिया थाना सीबीगंज बरेली और दूसरे ने अपना नाम वसीम पुत्र अशफाक निवासी किला छावनी बरेली बताया दोनों ने पुलिस को पूंछताछ में बताया कि वह डोडा छिलका बेचने को जा रहे थे यह कार उन्होंने दिल्ली से इसी काम को खरीदी है और इससे हम यह नशीला पदार्थ बिक्री करते है। पुलिस दोनों आरोपियों को पकड़ कर थाने लाई और संबंधित धारा में लिखापढ़ी कर दोनों का चालान सक्षम न्यायालय भेजा और कार को सीज कर दिया गया है।