Bareilly News: दिल्ली जाने को निकला युवक अस्पताल मे लड़ रहा ज़िन्दगी मौत की लड़ाई ,जानें मामला

Bareilly News: भमोरा थाना क्षेत्र से एक सनसनी केस मामला सामने आया है। जहां एक युवक को धोखे से शराब पिलाकर जहर देने की साजिश की गई है ।;

Report :  Sunny Goswami
Update:2025-03-03 21:36 IST

Bareilly News

Bareilly News: बरेली भमोरा थाना क्षेत्र से एक सनसनी केस मामला सामने आया है ।जहां एक युवक को धोखे से शराब पिलाकर जहर देने की साजिश की गई है ।पीड़ित युवक रजनीश कुमार जो की बदायूं जिले के गांव का रहने वाला है इस समय निजी अस्पताल बरेली में गंभीर हालत में भर्ती है उसके पिता ने आरोपियों के खिलाफ थाना भमोरा में रिपोर्ट दर्ज कराई है और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है ।

पीड़ित के पिता के अनुसार एक मार्च की शाम सात बजे रजनीश कुमार घर से दिल्ली जाने की बात कह कर निकाला था लेकिन दो मार्च की सुबह ग्यारह बजे अचानक उसके परिजन को फोन पर सूचना मिली कि वह बरेली के अस्पताल भर्ती है। जब परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने देखा कि रजनीश बेहोसी की हालत में पड़ा था और उसकी हालत बेहद नाजुक थी जानकारी के अनुसार एक प्राइवेट एंबुलेंस चलाक विपिन कुमार उसे अस्पताल लेकर आया था लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि उसके साथ एक और युवक था जो अस्पताल पहुंचते ही वहां से भाग निकला इससे मामला और भी संदिग्ध हो गया ।

जाँच में पता चला कि ऑटो चालक आकाश निवासी ग्राम भरताना थाना भमोरा ने रजनीश को अपने ऑटो में बैठकर आंवला के पुरैना चौराहे से देवचरा चौराहे तक पहुंचाया.वहीं उसको जबरदस्ती शराब पिलाई गई जिसमे आशंका है कि कोई नशीला पदार्थ मिला दिया था इसके बाद रजनीश की हालत बिगड़ने लगी और उसे अस्पताल भर्ती करना पड़ा ।पीड़ित के परिजनों ने थाने में तहरीर दी है और आरोपी ऑटो चालक सहित संदिग्ध लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News