Bareilly News: अधेड़ की संदिग्ध परिस्थतियों में ट्रेन से कटकर मौत, घर में मचा कोहराम.

Bareilly News: थाना मीरगंज क्षेत्र के पड़ोस के गांव के रहने वाले एक 55 वर्षीय अधेड़ तुलाराम सागर उर्फ तुलाई पुत्र बाबूराम की नगरिया सादात रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से कटकर मौत हो गयी।;

Report :  Sunny Goswami
Update:2025-03-05 11:20 IST

 Bareilly News

Bareilly News: थाना मीरगंज क्षेत्र में पड़ोस के गांव के रहने वाले एक 55 वर्षीय अधेड़ तुलाराम सागर उर्फ तुलाई पुत्र बाबूराम की नगरिया सादात रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची जीआरपी एवं आरपीएफ ने रात्रि दौरान ही शव का अज्ञात में पंचनामा भरकर पीएम हेतु भेज दिया। लेकिन इस बारे में मृतक के परिजनों का घटना का पता नहीं चला और रात्रि दौरान उनके घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने रात्रि और सुबह के समय तुलाराम की तमाम जगहों पर तलाश की मगर उनके नहीं मिलने पर परिजनों ने मीरगंज पुलिस को तकरीबन 11 बजे गुमशुदगी की तहरीर दी।

जाने पूरा मामला 

बता दें कि दोपहर के समय में परिजनों को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा ट्रेन से कटने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही परिवार के लोग स्थानीय पुलिस को जानकारी देकर पीएम हाउस पहुंच गये और मृतक के शव की पहचान तुलाराम सागर उर्फ तुलाई पुत्र स्वर्गी बाबूराम निवासी नगरिया सादात कोतवाली मीरगंज जिला बरेली के रूप में की गई।

परिवार जनों के द्वारा दी गयी गुमशुदगी की तहरीर को संज्ञान में लेकर मंगलवार को शाम के समय सीओ अंजनी कुमार तिवारी और एसओ प्रयागराज सिंह ने पुलिस को साथ लेकर घटना के बारे में जानकारी जुटाते हुए जानकारी हांसिल की है। जानकारी के मुताबिक विगत 03 और 04 मार्च की रात्रि करीब 12 बजकर 34 मिनट पर डाउन फास्ट रेलवे लाइन से नगरिया सादात रेलवे स्टेशन से गुजरी नौचंदी एक्सप्रेस के चालक ने धनेटा स्टेशन के एसएम को एक अज्ञात व्यक्ति के रेलवे लाइन नगरिया सादात स्टेशन के समीप शव के पड़े होने की सूचना दी थी।

कैसे और क्या हुआ 

गांव नगरिया सादात निवासी धनदेई के मुताबिक उसके पति विगत सोमवार की रात 08 बजे करीब घर से मीरगंज हाइवे के बड़े अंडरपास के लिए गये थे और एक घंटा बाद तक जब वह घर नहीं लौटे तो हरदेई और उसकी शादी-शुदा पुत्री मीरा उन्हें तलाशने हेतु अंडरपास पहुंचे। उस दौरान तुलाराम तो वहां पर नहीं मिले मगर एक पकौड़ी बेंचने वाले युवक के साथ हरदेई को अपने दामाद संजय सिंह बाइक पर नशे में धुत मिले। बाइक पर युवक के बैठने और साथ रहने को लेकर मीरा की काफी बहस भी हुई। इसी दौरान मीरा अपने पिता तुलाराम के बारे में पूछने लगी जिस पर दोनो ने ही उनके बारे में पता होने से साफ इंकार कर दिया और दोनो महिलाएँ संजय को साथ लेकर तुलाराम को ढूंढते हुए अपने घर पहुंची, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। परिजनों का यह भी कहना है कि तुलाराम के मोबाइल एकाउंट से 4500 रुपये भी ट्रांसफर भी किये गये थे और कुछ रुपये तुलाराम की जेब से निकाले गये थे। 

क्या बोले मीरगंज कोतवाली के एसओ प्रयागराज सिंह

आपको बता दें कि मीरगंज कोतवाली के एसओ प्रयागराज सिंह से जब उपरोक्त के संदर्भ में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मौत का कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चलेगा, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जायेगी।

Tags:    

Similar News