Bareilly News: मुख्यमंत्री आवास पर सुरक्षा में तैनात पीएसी जवान की ट्रेन से कटकर हुई मौत
Bareilly News Today: सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मौत की सूचना मृतक के परिजनों को दी...;
Bareilly News Today PAC Jawan Deployed For Security at the Chief Minister Residence Died After Being Hit By a Train
Bareilly News: लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर सुरक्षा में तैनात पीएसी के जवान की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मौत की सूचना मृतक के परिजनों को दी। एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने घटना स्थल का निरीक्षण किया उनके साथ सीओ मीरगंज अंजनी कुमार तिवारी और थाना प्रभारी प्रयागराज सिंह मौजूद रहे।
जाने पूरा मामला
थाना मीरगंज क्षेत्र के गुला क्रॉसिंग के पास रविवार सुबह मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा में तैनात पीएसी के आरक्षी अंकुर कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी गांव मनोरा थाना सिखेड़ा जिला मुजफ्फरनगर की ट्रेन से कटकर मौत हो गई ।मृतक जवान 47 बटालियन पीएसी गाजियाबाद में था इस समय उसकी ड्यूटी मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा में लगी हुई थी ।बताया जा रहा है कि पीएसी आरक्षी लखनऊ से पदमावत एक्सप्रेस में सवार होकर जा रहा था।गुला क्रॉसिंग पर सिग्नल नही होने के चलते ट्रेन रुक गई इस दौरान अंकुर ट्रेन से नीचे उतर गया जैसे ही सिंगल ग्रीन होते ही ट्रेन चलने लगी तभी वो ट्रेन में चढ़ते समय अनियंत्रित होकर ट्रेक मे गिर गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
करीब तीस मीटर तक उसका शव ट्रेन में फंसा रहा रेलवे विभाग की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दी ।मौत की सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया ।परिजन घर से बरेली पहुंचे।बताया जा रहा है कि मृतक का बड़ा भाई भी पीएसी में है और वो भी लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा में तैनात है।
एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने बताया कि ट्रेन से कटकर पीएसी के जवान की मौत हो गई है, मृतक के परिवार को सूचना दे दी गई है ।पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।