Bareilly News: भारत की जीत पर पुलिसकर्मियों ने मनाई खुशियां, सभी थानों में देखा गया लाइव टेलीकास्ट

Bareilly News: इस पहल का उद्देश्य पुलिसकर्मियों को मानसिक तनाव से दूर रखते हुए, उन्हें खेल भावना से जोड़ना था। पूरे मैच के दौरान थानों में उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला।;

Update:2025-03-10 06:45 IST

Bareilly News (Image From Social Media)

Bareilly News: रविवार के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के तहत खेले गए फाइनल में भारत बनाम न्यूज़ीलैंड क्रिकेट मैच के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देशन में जिले के समस्त थानों पर प्रोजेक्टर/टीवी स्क्रीन के माध्यम से मैच देखने की विशेष व्यवस्था की गई। इस पहल का उद्देश्य पुलिसकर्मियों को मानसिक तनाव से दूर रखते हुए, उन्हें खेल भावना से जोड़ना था।

पूरे मैच के दौरान थानों में उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला। जैसे ही भारत ने फाइनल मुकाबले में न्यूज़ीलैंड में खिलाफ़ ऐतिहासिक जीत दर्ज की सभी पुलिसकर्मियों ने हर्ष व्यक्त किया और एक-दूसरे को जीत की बधाई दी और एक दूसरे को गले लगाकर खुशियां मनाई इस दौरान सभी थानों का माहौल काफी खुशनुमा दिखाई दिया ।


फाइनल में जीत दर्ज करने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने भी भारतीय क्रिकेट टीम को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए पुलिसकर्मियों को टीम वर्क और अनुशासन का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि क्रिकेट न केवल एक खेल है बल्कि यह टीम वर्क, धैर्य और समर्पण का सबसे अच्छा उदाहरण भी है, जिससे हमें प्रेरणा लेनी चाहिए।"पुलिस को भी भारत क्रिकेट टीम से प्रेरणा लेकर टीम वर्क करना चाहिए ।


बता दे फाइनल में भारत की जीत के बाद पूरे जिले के लोगो ने जमकर आतिशबाजी की और एक दूसरे को गले लगाकर खुशियां मनाई ।कई जगहों पर लोगो ने ढोल नगाड़े बजाकर भारत की जीत का जश्न मनाया और जमकर डांस किया।

Tags:    

Similar News