GOOD NEWS: वाराणसी और मुंबई के बीच 19 अप्रैल से चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

Update: 2016-04-18 16:54 GMT

वाराणसी: समर वेकेशन के दौरान ट्रेनों में होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे ने वाराणसी और मुंबई के बीच 10 ट्रिप के लिए समर स्पेशल चलाने का फैसला किया है। यह वीकली समर स्पेशल ट्रेन 01027/01028 मंडुवाडीह-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मंडुवाडीह के बीच 19 अप्रैल से 29 जून के बीच चलेगी।

01027 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मंडुवाडीह वीकली समर स्पेशल ट्रेन

लोकमान्य तिलक टर्मिनस से यह ट्रेन हर मंगलवार 19, 26 अप्रैल, 10, 17, 24, 31 मई और 07, 14, 21 तथा 28 जून को रवाना होगी। जबकि 01028 मंडुवाडीह-लोकमान्य तिलक टर्मिनस वीकली समर स्पेशल ट्रेन मंडुवाडीह से हर बुधवार 20, 27 अप्रैल, 11, 18, 25 मई और 01, 08, 15, 22 और 29 जून को रवाना होगी।

रास्ते में इन स्टेशनों पर रुकेगी

01027 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मंडुवाडीह वीकली समर स्पेशल ट्रेन मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 13:20 बजे रवाना होगी। जो थाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल के रस्ते गुजरेगी। दूसरे दिन इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, शंकरगढ़ स्टेशनों पर रुकते हुए इलाहाबाद जंक्शन पहुंचेगी। उसके बाद इलाहाबाद जंक्शन 12:05 बजे, इलाहाबाद सिटी से 12:17 बजे, ज्ञानपुर रोड से 13:37 बजे छूटकर 15:00 बजे मंडुवाडीह पहुंचेगी।

रिटर्न जर्नी में ये होगा शिड्यूल

रिटर्न जर्नी में 01028 मंडुवाडीह-लोकमान्य तिलक टर्मिनस वीकली समर स्पेशल ट्रेन मंडुवाडीह से 16:45 बजे रवाना होगी। इसके बाद वह ज्ञानपुर रोड से 17:57 बजे, इलाहाबाद सिटी से 19:37 बजे, इलाहाबाद जंक्शन से 20:15 बजे छूटकर शंकरगढ़, मानिकपुर के रास्ते गुजरेगी। दूसरे दिन सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी, कल्याण और थाणे स्टेशनों पर रुकते हुए तीसरे दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनस रात 00:20 बजे पहुंचेगी।

इस ट्रेन में जनरल क्लास के दो, स्लीपर क्लास के 10, एसी थ्री टियर के चार और एसएलआर के दो कोचों सहित कुल 18 कोच लगेंगे।

Tags:    

Similar News